जवानों की शहादत पर बोले रविकिशन, आतंकियों पर हो सर्जिकल स्ट्राइक
पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 42 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए हैं। शहीदों की शहादत पर पूरे देश का खून उबल रहा है।पूरे देश में शोक में डूबा है। खेल जगत से लेकर बॉलीवुड तक इस घटना पर अपनी नाराजगी जता रहा है।
भोजपुरी मेगास्टार और बॉलीवुड एक्टर रवि किशन में भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। रवि किशन ने कहा कि जवानों की शहादत को भुलाया नहीं जाएगा और दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। यह कायराना कृत्य है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
भुलाया नहीं जाएगा पुलवामा का घाव
रवि किशन कल पुलवामा हमले में शहीद सीआरपीएफ के जवानों के लिए दुःखी हैं। उन्होंने शहीदों को नम आंखों से श्रद्धांजलि भी दी और कहा कि पुलवामा में इन जवानों की शहादत को भुलाया नहीं जाएगा और दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। यह कायराना कृत्य है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
सबको इसका इंतजार है। हमले की घटना को केंद्र सरकार ने बेहद गंभीरता से लिया है। मैं भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह जी से आग्रह करूंगा कि पुलवामा के घाव का हिसाब जरूर हो और आतंकियों पर फिर से सर्जिकल स्ट्राइक हो। बहुत हो गया बस।
रवि किशन ने बेहद भावुकता से कहा कि जब हमारे सैनिक सीमा पर जगते हैं, तभी हम अपने घरों में चैन की सांस लेते हैं। यह पूरा देश समझता है और आज अपने सैनिक के साथ है। समय आ गया है रण का। अब तांडव की जरूरत है। तांडव ऐसा की दुश्मनों की रूहें भी भारत की ओर नज़र करने की हिमाकत नहीं कर सके।
बता दें कि पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर यह हमला गुरुवार 3.15 बजे हुआ। जैश-ए-मुहम्मद (जेईएम) के एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदी एसयूवी सीआरपीएफ की बस से टकरा दी और उसमें विस्फोट कर दिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)