सड़क हादसे का शिकार हुए रैपर बादशाह, गाड़ी की हुई ऐसी हालत

पंजाबी सिंगर और रैपर बादशाह सड़क हादसे का शिकार हो गए। सोमवार सुबह पंजाब से दिल्ली आने वाले हाईवे पर बादशाह की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

गनीमत रही कि इस हादसे में बादशाह को चोट नहीं लगी। लेकिन इसमें उनकी गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक बादशाह के साथ ये सड़क हादसा धुंध के कारण हुआ। सोमवार की सुबह बादशाह सरहिंद से दिल्ली की ओर जाने वाले नेशनल हाइवे से सफर कर रहे थे।

इस वजह से हुआ हादसा-

इस दौरान घनी धुंध के कारण उनकी कार पु​ल के पास पड़ी स्लैब्स पर चढ़ गई। जिस जगह बादशाह की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ वहीं पास में एक पुल के कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था।

बात करें अगर वर्क फ्रंट की तो बादशाह सिंगिंग के साथ साथ एक्टिंग में भी अपना डेब्यू कर चुके हैं। वो पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘खानदानी शफाखाना’ में सोनाक्षी सिन्हा के साथ नजर आए थे।

यह भी पढ़ें: शूटिंग के लिए बनारस पहुंचे आमिर खान

यह भी पढ़ें: समुद्र के बीचों-बीच Hardik Pandya ने Natasa को पहनाई अंगूठी, देखें सगाई के Videos

 

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)