Defense Expo में शामिल नहीं होगा चीन, रद्द की अपनी यात्रा

0

लखनऊ में बुधवार से 11वां डिफेंस एक्सपो-2020 शुरू हो रहा है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन करेंगे। इसमें लगभग 165 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे लेकिन चीन इसका हिस्सा नहीं होगा।

इसका कारण कोरोना वायरस बताया जा रहा है। चीनी प्रतिनिधिमंडल की ओर से ही अपनी यात्रा को रद्द किया है।

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक चीन के डेलीगेशन ने काफी पहले डिफेंस एक्सपो में शामिल होने के लिए जानकारी दी।

कोरोना वायरस के प्रति सचेत-

पिछले हफ्ते कहा गया कि कोरोना वायरस प्रभावित देशों से एक्सपो में आने वाले प्रतिनिधियों को आने दिया जाए लेकिन उन्हें एयरपोर्ट पर विशेष स्क्रीनिंग और मेडिकल चेकअप से गुजरना होगा।

केंद्रीय रक्षा सचिव अजय कुमार ने कहा था, हम कोरोना वायरस के प्रति सचेत है। हमने आवश्यक प्रबंध किए हैं। हम मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करेंगे।

चीन के अलावा दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के प्रतिनिधिमंडलों पर विशेष नजर रखी जा रही है। कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिलने के बाद ही उन्हें डिफेंस एक्सपो में शामिल होने दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना वायरस का एक और मामला दर्ज

यह भी पढ़ें: चीन : कोरोना वायरस से अब तक 80 की मौत

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More