अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में ताबड़तोड़ फायरिंग, दो गिरफ्तार…
आपराधिक मामलों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. इसमें बुधवार की सुबह यूनिवर्सिटी के कैंपस में फायरिंग की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कैंपस में हुई यह फायरिंग यूनिवर्सिटी के ही दो कर्मचारियों द्वारा की गई है. इस घटना को अंजाम देने वाले दोनों कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जानकारी मिली है कि कैंपस में हुई इस फायरिंग में दो लोग जख्मी भी हुए हैं, जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इस फायरिंग के बाद कैंपस में हड़कंप मच गया और वहां मौजूद स्टूडेंट में भगदड़ मच गई. दूसरी ओर फायरिंग की घटना की बाद हरकत में आए सुरक्षा गार्ड ने तुरंत हमलावरों को पकड़ लिया. इस मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. कर्माचारियों, छात्रों संग मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर पुलिस इस मामले में हमले की वजह और साजिश की पड़ताल कर रही है.
यूनिवर्सिटी की कैंटीन में हुई थी फायरिंग
पिछले साल सितंबर में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में फायरिंग का मामला सामने आया था. बताया गया था कि उस घटना को अंजाम देने वाले बदमाश कैंटीन संचालक से हर सप्ताह पैसे मांग रहे थे. जब कैंटीन संचालक ने आरोपित बदमाशों को हफ्ता देने से इनकार दिया तो, इस बात से आग बबूला आरोपितों ने फायरिंग शुरू कर दी. यह पूरी वारदात जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के स्पेशल वार्ड के बाहर कैंटीन में हुई थी. इस फायरिंग में एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी और घटना के बाद यूनिवर्सिटी ने तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया था. दूसरी ओर कहा गया था कि यह फायरिंग किसी खास मकसद से नहीं बल्कि आपसी झगड़े और विवाद के दौरान की गयी थी.
Also Read: कांग्रेस आज निकालेगी ”केदारनाथ बचाओ यात्रा”…
विवादों में घिरा रहता है अलीगढ़ विश्वविद्यालय
फायरिंग और विवाद के सिर्फ ये दो मामले ही नहीं है बल्कि एएमयू अक्सर किसी ने किसी वजह से विवादों में रहती है. इसमें मई में यूनिवर्सिटी के कैंपस में दो छात्रों के गुटों में हुई मारपीट को लेकर यह सुर्खियों में आई थी. वहीं इस हमले में एक छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. यह मामला यही खत्म नहीं हुआ था बल्कि इसमें शामिल गुटों ने दशहत फैलाने के लिए कैंपस ने फायरिंग भी की थी. माहौल को देखते हुए कैंपस में तैनात जवानों ने दो आरोपित छात्रों को पुलिस के हवाले कर दिया था.