मुरादाबाद में नर्स से रेप, डॉक्टर अरेस्ट …

0

यूपी: पश्चिम बंगाल के आरजी कर अस्पताल में डॉक्टर के साथ दुष्क र्म और हत्याॉ का मामला राष्ट्रीय स्तर पर छाया हुआ है. इस घटना को लेकर डॉक्टर राष्ट्रीय स्तर में विरोध कर रहे है. इसी बीच खबर आ रही है कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भी एक नर्स से साथ दुष्कर्म हुआ है.

नर्स और वॉर्ड बॉय पुलिस हिरासत में…

बता दें कि इस बार आरोप है कि एवीएम अस्प ताल में डॉ शहनवाज ने नर्स से दुष्कपर्म किया. एक अन्य नर्स और वॉर्ड बॉय ने नर्स को डॉक्ट र के कमरे में भेजकर बाहर से दरवाजा बंद कर लिया. साथ ही डॉक्टर ने जातिसूचक शब्द कहे और जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया. वहीं, नर्स और वॉर्ड बॉय को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

10 महीने से अस्पताल में कार्यरत है नर्स…

जानकारी के मुताबिक पीड़ित नर्स इसी अस्पताल में पिछले 10 महीने से कार्यरत है. पीड़िता ने बताया की 17 अगस्त को जब वह ड्यूटी गयी थी तब 12 बजे दूसरी नर्स मेहनाज ने उसे डॉक्ट र शहनाज के कमरे में जाने के लिए कहा. उसने इंकार किया तो वॉर्ड बॉय जुनैद ने भी कहा कि डॉक्टेर ने उसे अपने कमरे में बुलाया है. दोनों ने मिलकर जबरदस्तीस नर्स को डॉक्ट र के कमरे में ढकेल दिया और दरवाजा बाहर से बंद कर लिया.

ALSO READ: विश्वनाथ मंदिर प्रशासन निकालेगा पारंपरिक पालकी यात्रा, महंत परिवार में विवाद के चलते लिया निर्णय

ALSO READ: आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा, आज दिखेगा साल का पहला ब्लू सुपरमून…

तीन लोगों पर केस दर्ज…

तहरीर के मुताबिक, कमरे में मौजूद डॉक्टर ने नर्स के साथ रेप किया. सुबह जब नर्स ने परिजनों से आपबीती बताई तब सभी उसे लेकर थाने पहुंचे. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी डॉक्टहर, नर्स और वॉर्ड ब्वॉयय के खिलाफ दुष्कहर्म और एसएसी-एसटी एक्टब में एफआईआर दर्ज कर ली है. दूसरी ओर, आरोपी डॉक्टरर शहनवाज ने पूरे मामले को झूठा करार दिया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More