सोनम के गाने पर बेफिक्रे थिरकी रानी, शेयर किया वीडियो
क्वीन ऑफ भोजपुरी रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। खूबसूरत रानी अपनी फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ के फोटो और वीडियो को अपने ऑफिसियल अकांउट से शेयर करती रहती है।
रानी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में रानी हिंदी गाने पर झूमती नजर आ रही है। रानी सोनम कपूर के गाने ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है…’ पर जमकर थिरक रही है।
अदाकारा रानी ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘#party #times #wid #dostini’ इस वीडियो को रानी ने भोजपुरी स्टार अंजना सिंह को भी टैग किया है। मालूम हो कि अंजना और रानी काफी अच्छी दोस्त है। दोनों अक्सर एक—दूसरे के साथ फनी वीडियो शेयर करती रहती है।
‘पांचाली’ की शूटिंग में व्यस्त हैं रानी-
बता दें कि रानी इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘पांचाली’ की शूटिंग में व्यस्त है। बोल्ड एंड ब्यूटीफुल रानी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड है। उनका कहना है कि ऐसी कहानी उन्हें अब तक नहीं मिल सकी है।
‘पांचाली’ एक मल्टीस्टारर फिल्म है लेकिन जब से इस प्रोजेक्ट से रानी का नाम जुड़ा है तब से इंडस्ट्री में इस फिल्म को लेकर चर्चा जोरों पर है। बताया जा रहा है कि फिल्म में पांच अभिनेता हैं जिसमें से एक मशहूर सिंगर-एक्टर प्रमोदी प्रेमी होंगे। फिल्म के निर्माता राजकुमार पांडेय हैं।
यह भी पढ़ें: Video: बेहद हॉट अंदाज में झूमती नजर आईं मोनालिसा
यह भी पढ़ें: नवाबी नगरी पहुंची रानी, शुरू की ‘पांचाली’ की शूटिंग
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)