लोकसभा 2019 : पहले चरण के नामांकन के आखिरी दिन ​इन दिग्गजों ने भरा पर्चा

0

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को नागपुर से नामाकंन भर दिया है। इससे पहले उन्होंने एक रोड शो कर अपना शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे।

हेमा मालिनी ने भी दाखिल किया पर्चा-

हेमा मालिनी से पहले चरण के लिए हेमा मालिनी ने भी नामांकन के लिए पर्चा दाखिल किया। उसके पहले हेमा ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में पूजा अर्चना की।

बता दें कि मथुरा में हेमा मालिनी का मुकाबला महागठबंधन की तरफ से आरएलडी के उम्मीदवार कुंवर नरेंद्र सिंह और कांग्रेस के प्रत्याशी महेश पाठक से है।

फारूक अब्दुल्ला ने भरा पर्चा-

नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने भी सोमवार को प्रतिष्ठित समझी जाने वाली श्रीनगर लोकसभा सीट से सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इस सीट पर आम चुनाव के दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान होगा।

श्रीनगर लोकसभा सीट का विस्तार तीन जिलों श्रीनगर, बडगाम और गंदेरबल में है और इस सीट के लिए 12,90,318 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

राज बब्बर ने भी भरा पर्चा-

आज 2019 लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन भरने का अंतिम दिन था। उत्तर प्रदेश में पहले चरण में आठ लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है।

फतेहपुर ​सीकरी लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने अपना नामांकन दाखिल किया। राज महंत का आशीर्वाद लेने के बाद कलक्ट्रेट पहुंचे और पर्चा भरा। इस दौरान उनके साथ कई राजनीतिक लोग भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें: ममता के मेगा शो पर पीएम मोदी ने दिया ये करारा जवाब

यह भी पढ़ें: सात चरणों में लोकसभा चुनाव: 11 अप्रैल से मतदान, 23 मई को गणना

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More