रानी के सेक्सी डांस मूव्स ने किया फैंस को घायल, वीडियो वायरल
भोजपुरी सेंसेशन रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। रानी अपने हॉट, सेक्सी और बोल्ड फोटो-वीडियो से सोशल मीडिया पर तहलका मचाती रहती हैं। एक बार फिर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जबरदस्त फोटो और वीडियो शेयर किया है।
रानी ने जिम में ली गई अपनी सेल्फी इंस्टाग्राम पर शेयर की है। कैप्शन में उन्होंने बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह के लेटस्ट फिल्म ’गली ब्वॉय’ के गाने के बोल लिखे हैं। उन्होंने लिखा, ‘कौन बोला कौन बोला मुझसे न हो पाएगा।’
हॉट डांस मूव्स करती दिखीं रानी-
इसके अलावा रानी ने एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें रानी के मूव्स फैंस को दीवाना बना रहे है। इस वीडियो के कैप्शन में रानी ने लिखा, ‘जब जिम में अकेले हो तब टिकटॉक तो बनता है।’
रानी चटर्जी भोजपुरी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक है। अपनी फिल्मों में बोल्ड सीन देने से वो कभी नहीं हिचकतीं हैं। रानी ने अपने करियर की शुरुआत तब की थी जब वह क्लास 10 में थी। उनकी पहली फिल्म का नाम था ‘ससुरा बड़ा पईसावाला’।
रानी 16 साल में ही स्टार बन गई। इसके बाद रानी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज की तारीख में रानी भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन है।
यह भी पढ़ें: पानी में रानी लगा रहीं आग, तस्वीरें देखकर पिघले फैंस!
यह भी पढ़ें: सोनम के गाने पर बेफिक्रे थिरकी रानी, शेयर किया वीडियो
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)