इस लिस्ट में है आपका नाम तो ये सरकार देगी 10 हजार महीना
छत्तीसगढ़ में बोर्ड की परीक्षाओं में मेरिट लिस्ट में आने वाले 10वीं और 12वीं के छात्रों को सरकार ने हर महीने 5 और 10 हजार रुपये नकद देने की घोषणा की है।
10वीं की मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थियों को 5 हजार रुपये प्रति महीने और 12वीं के विद्यार्थियों को 10 हजार रुपये नकद दिए जाएंगे। सरकार ने इसे पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना का नाम दिया है। यह योजना मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित की जाएगी।
विभागीय अधिकारियों ने शनिवार देर शाम बताया कि योजना के तहत हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (10वीं बोर्ड) के मेधावी विद्यार्थियों को हर महीने पांच हजार रुपये दो वर्ष तक (प्रत्येक वर्ष में दस माह के लिए) दिए जाएंगे। इस प्रकार 20 माह की अवधि में प्रत्येक छात्र को एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। इसी तरह कक्षा 12वीं के मेधावी छात्र-छात्राओं को हर महीने दस हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दस माह तक दी जाएगी। इसके अलावा ऐसे सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को एक-एक लैपटाप भी दिया जाएगा।
Also read : आईपीएल : पंजाब ने टॉस जीत लिया गेंदबाजी का फैसला
स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें वर्ष 2017 के 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणामों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 10वीं बोर्ड में 27 और 12वीं बोर्ड में 24, कुल 51 विद्यार्थी इस बार मेरिट लिस्ट में आए हैं।
उन्होंने बताया, “10वीं बोर्ड का नतीजा वर्ष 2016 में 55.32 प्रतिशत और वर्ष 2017 में 61.04 प्रतिशत रहा। कक्षा 12वीं का नतीजा वर्ष 2016 में 73.43 प्रतिशत और वर्ष 2017 में 76.37 प्रतिशत आया।” मुख्यमंत्री ने वर्ष 2017 के सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।