Ramadan 2024: आज से शुरू हुआ रमजान का पाक महीना..

Ramadan 2024: इस्लाम धर्म में चांद देखने के साथ ही रमजान के पाक माह की शुरूआत मानी जाती है. ऐसे में अक्सर रमजान का चांद सबसे पहले सऊदी अरब में और फिर भारत के कुछ हिस्सों और कुछ पश्चिमी देशों में यह देखा जाता है. जैसे भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अन्य देशों में एक दिन बाद में चांद निकला दिख जाता है. हालांकि, कई बार ऐसा भी होता है कि, भारत समेत पश्चिमी देशों में चांद नजर नहीं आता है तो सऊदी में देखें गए चांद के आधार पर ही रमजान माह की शुरूआत कर दी जाती है.

ऐंसे में भारत और कुछ पश्चिमी देशों में अर्द्धचांद का दीदार कल किया गया था, जिसके साथ ही आज यानी 12 मार्च से इस्लामिक कैलेंडर के नौवें महीने में रमजान की शुरूआत हो गयी है. इस साल रमजान की पहली सेहरी 12 मार्च मंगलवार की सुबई खाकर रोजेदारों ने रोजे की शुरूआत की है. सेहरी खाने के साथ ही रोजे की शुरूआत होती है. वहीं शाम को इफ्तार के बाद रोजा खोल दिया जाता है. इसके बाद तरावीह नमाज भी शुरू होगी. उधर राजधानी दिल्ली में मंगलवार को पहले दिन सेहरी का समय सुबह 5 बजकर 18 मिनट पर समाप्त किया गया. शाम 6 बजे 27 मिनट पर इफ्तार होगा. पहला रोजा लगभग 13 घंटे का होगा.

क्या होता है Ramadan ?

इस्लाम धर्म के पाक माह के तौर पर रमजान जाना जाता है . इस माह में इस्लाम धर्म के अनुयायी एक महीने तक के रोजा रखते हैं. रोजा के दौरान रोजादार रोजाना सुबह सहरी से शुरू होता है और हर दिन सूरज डूबते ही रोजा इफ्तार कर तोड़ा जाता है.. रमजान का महीना आत्मसंयम और आत्मनियंत्रण का महीना है. माना जाता है कि इस महीने की इबादत बाकी महीनों की तुलना में 70 प्रतिशत अधिक सफल होती है. इस महीने लोगों को ‘रमजान मुबारक’ और ‘रमजान करीम’ कहकर बधाई देते हैं. इस बार का रोजा सबसे छोटा होने वाला है. बताया गया कि इस साल 13 घंटे 20 मिनट का रोजा रहेगा, वहीं आखिरी दिन का रोजा 14 घंटे 8 मिनट का होने वाला है.

कौन लोग न रखें रोजा ?

इस्लाम में रोजा रखना हर बालिग व्यक्ति पर अनिवार्य माना जाता है. यह भी कहा गया है कि रोजा रखना इस्लाम के मूल सिद्धांतों में से एक है. इस्लाम का सिद्धांत कहता है कि सभी मुस्लिमों को पांच सिद्धांतों का पालन करना चाहिए, जिनमें नमाज, हज, जकात (दान), रोजा और आस्था इन पांच सिद्धांतों को शामिल किया गया हैं. खास बात यह है कि रोजा रखना निश्चित रूप से सभी पर अनिवार्य है, लेकिन कुछ परिस्थितियों में इससे छुट्टी दी गई है. यदि कोई बीमार है और उसे दवा लेनी चाहिए तो रोजा छोड़ना गुनाह नहीं है. बीमार व्यक्ति को रोजा नहीं रखना चाहिए. वहीं, किसी महिला को पीरियड्स होने पर रोजा रखना माफ करना चाहिए. लेकिन उसके पीरियड्स खत्म होते ही उस महिला को ऱोजा रखने शुरू करना होगा.

Also Read: ऑनलाइन मोड में बढ़ती आध्यात्मिकता देख चौंक गए सभी

भूल से भी न करें ये गलती

आपकी छोटी सी गलती भी आपका रोजा टूट सकता है. ऐसे में जरूरी है की आप इन बातों का ध्यान रखें. रोजे के दौरान आप कोई भी अपशब्द न बोले. यदि आप रोजे के दौरान अशब्द बोलते हैं तो आपका रोजा टूट सकता है. वहीं रोजे के दौरान यदि कोई रोजेदार किसी महिला को गलत निगाह से देखता है तो उसका रोजा टूट सकता है. इसके अलावा रोजेदार अगर झूठ बोलता है या पीठ पीछे किसी की बुराई करता है तो रोजा टूटने का डर रहता है.

 

 

 

Hot this week

नवरात्रि में लहसुन खाना होता है वर्जित, जानिए क्यों

Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि का त्योहार हिंदुओं के...

योगा से दूर करें मानसिक तनाव, पतंजलि योग ने दी सलाह

Patanjali Yoga: ऋषिकेश में स्थित पतंजलि का संस्थान योग...

X ने भारत सरकार पर लगाया IT Act के दुरुपयोग का आरोप, दायर की याचिका

X vs Indian Government: एलन मस्क की स्वामित्व वाली...

प्राक्टर रजनीश ने की अश्लीलता की हदें पार, पुलिस ने दबोचा

UP News: हाथरस से एक बड़ा मामला देखने को...

Topics

नवरात्रि में लहसुन खाना होता है वर्जित, जानिए क्यों

Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि का त्योहार हिंदुओं के...

योगा से दूर करें मानसिक तनाव, पतंजलि योग ने दी सलाह

Patanjali Yoga: ऋषिकेश में स्थित पतंजलि का संस्थान योग...

16 साल बाद खत्म हुआ चित्रा त्रिपाठी और अतुल अग्रवाल का रिश्ता, लिया तलाक

मशहूर टेलीविजन एंकर चित्रा त्रिपाठी और वरिष्ठ पत्रकार अतुल...

बिगड़ा मौसमः 13 जिलों में आंधी, बारिश और वज्रपात की चेतावनी…

Weather: बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में...

Related Articles

Popular Categories