राम मंदिर भूमि पूजन के दिन हो सकता है आतंकी हमला, अलर्ट मोड में यूपी
उत्तर प्रदेश में सभी जिलों को अलर्ट किया गया है। 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन का कार्यक्रम है लेकिन इस आयोजन पर आतंकी साया मंडरा रहा है। ऐसे में खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी पैनी नजर यहां और सख्ती से गड़ा दी है।
केंद्रीय खुफिया एजेंसियों का कहना है कि 5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर शिलान्यास को लेकर आतंकी हमले की साजिश रची जा रही है। ऐसे में पूरे प्रदेश में भूमिपूजन यानि 5 अगस्त से लेकर 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस तक हाई अलर्ट घोषित किया गया है।
महत्वपूर्ण स्थानों पर सतर्कता बरतने के निर्देश-
खुफिया एजेंसियों के मुताबिक 5 अगस्त से लेकर 15 अगस्त के बीच किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रची जा रही है। प्रदेश भर के सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए गए है।
सभी जिलों को महत्वपूर्ण स्थानों, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए है। डीजीपी मुख्यालय ने आगरा, मथुरा, मेरठ, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ समेत दर्जनभर शहरों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा है।
यूपी में आतंकी हमले का अलर्ट-
खुफिया सूत्रों के मुताबिक आईएसआई के इशारे पर अफगान ट्रेंड फिदायीन हमले की साजिश रची गई है। यूपी के साथ-साथ कश्मीर घाटी को लेकर भी अलर्ट किया गया। इंडो नेपाल बॉर्डर सीमा पर एसएसबी के साथ यूपी एटीएस सक्रिय की गई है।
यह भी पढ़ें: IAS प्रशांत शर्मा ने बनाई ऐसी वेबसाइट- जो कोरोना से करेगी आपको समय रहते अलर्ट
यह भी पढ़ें: कोरोना को लेकर यूपी में अलर्ट : एयरपोर्ट पर ही हो रही है स्कैनिंग
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]