Ram Temple Darshan: भक्तों के लिए आज से खुल गया रामलला मंदिर

जानें मंदिर जाने से लेकर आरती तक का पूरा शेड्यूल....

0

Ram Temple Darshan:  पांच सौ सालों का संघर्ष कल प्रभु राम की स्थापना के साथ ही सफल हो गया. कल अयोध्या में राम मंदिर की पीएम मोदी के कर कमलों से रामलला की 51 इंच की मूर्ति की स्थापना की गयी . इस दौरान सीएम योगी, मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पीएम मोदी के साथ गर्भगृह में मौजूद रहे. इस अनुष्ठान के संपन्न होने के साथ ही अब आम जन रामलला के दर्शन कर पाएंगे. ऐसे में यदि आप भी रामलला के दर्शन का प्लान कर रहे है तो यह खबर आपके लिए बेहद खास होने वाली है. क्योंकि, हम आपको बताने जा रहे हैं की मंदिर में कब कर पाएंगे दर्शन? क्या होगा आरती का समय?आइए जानते हैं….

दर्शन के लिए मिलेंगे इतने सेकेंड?

आज यानी 23 जनवरी के राम मंदिर आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. इसके साथ अनुमान है कि हर रोज तकरीबन डेढ लाख राम भक्त दर्शन करने वाले है. इसलिए राम दर्शन के लिए समय निर्धारित किया गया है. श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए 15 से 20 सेकेंड का समय दिया जाएगा.

किस समय कर पाएंगे दर्शन?

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, रामलला के दर्शन के लिए पूरे दिन में 9 घंटे के लिए मंदिर खोला जाएगा.राम भक्तो को सुबह 7 से 11.30 तक दर्शन का समय दिया जाएगा . दोपहर में 2 से शाम 7 के बीच लोग दर्शन कर पाएंगे.

क्या होगा आरती का समय?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह साढे 6 बजे और शाम को 7 बजे आरती का समय निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही सुबह की आरती में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं को पहले से ही बुकिंग करवानी होगी, अन्यथा आप सुबह की आरती में शामिल नहीं हो पाएंगे.

कैसे कर पाएंगे आरती के लिए बुकिंग?

रामलला की सुबह की आरती में शामिल होने के लिए आपको पहले से बुकिंग करवानी होगी. इसके लिए आपको श्रीराम जन्मभूमि के कैम्प ऑफिस से आपको पास लेना होगा. यह पास आपको आरती के शुरू होने से लगभग आधे घंटे पहले प्राप्त हो पाएंगे, इसके साथ ही पास लेने के लिए सरकारी आईडी प्रूफ साथ ले जाना होगा. इसके अलावा आप ऑनलाइन श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट की वेबसाइट से भी पास प्राप्त कर पाएंगे.

कितने लोगों को मिलेगा पास?

पास सेक्शन की जानकारी देते हुए मैनेजर ध्रुवेश मिश्रा ने बताया है कि, आरती के पास श्रद्धालुओं को फ्री में दिए जाएंगे. लेकिन ये पास एक समय की आरती के लिए अभी सिर्फ 30 लोगों को ही दिए जाएगे, समय बीतने के साथ इस संख्या में बदलाव किया जा सकता है. लेकिन आरती में शामिल होने की प्रक्रिया यही रहने वाली है.

Also Read : Ram Temple Donation: जानें कौन है राम मंदिर का सबसे बड़ा दानवीर ?

कब संपन्न होगा मंदिर निर्माण कार्य ?

राममंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने मंदिर निर्माण की जानकारी देते हुए बताया है कि, ” साल 2024 के अंत तक राममंदिर बनकर तैयार हो जाएगा.इसके साथ ही उन्होने बताया कि, आज से पूर्ण उत्साह और वचनबद्धता के साथ निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. राम मंदिर पूरे 70 एकड़ में बनकर तैयार हो रहा है.राम मंदिर में मुख्य मंदिर के अलावा 6 मंदिर और बनाए जा रहे हैं. परिसर में राम मंदिर के अलावा गणपति मंदिर, मां अन्नपूर्णा मंदिर, माता भगवती मंदिर, शिव मंदिर और हनुमान मंदिर बनाए जा रहे हैं.

 

 

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More