Ram Mandir: रामलला, शबरी और निषादराज पर जारी होंगे डाक टिकट

अतिथियों को आमंत्रण पत्र के साथ दिखाना होगा आधार, 12 हजार लॉकर बनाए गए

0

Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी राम लला, शबरी और निषादराज के डाक टिकट भी जारी करेंगे. इनकी कीमत 50 रुपए होगी. प्रवर डाक अधीक्षक एचके यादव ने यह जानकारी दी है. इससे पहले 5 अगस्त 2020 को पीएम ने रामजन्मभूमि का डाक टिकट जारी किया था.

एक घंटा चलेगा प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम

पीएम नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य कार्यक्रम 1 घंटा चलेगा. मंदिर ट्रस्ट की तरफ से भेजे गए निमंत्रण कार्ड में प्राण प्रतिष्ठा का वक्त 11:30 से 12:30 दिया गया है. शुभ मुहूर्त 12:20 बजे का है. 12 बजकर 29 मिनट पर पीएम राम लला को दर्पण दिखाएंगे. कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों को आमंत्रण पत्र के साथ आधार कार्ड भी दिखाना होगा. उनका सामान, मोबाइल और बैग रखने के लिए 12 हजार लॉकर भी बनाए गए हैं.

कार्ड के साथ आधार कार्ड लेकर जाना होगा

प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, RSS के सर संघचालक मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास मौजूद रहेंगे. सुरक्षा कारणों से कार्यक्रम में अतिथियों को 11 बजे के पहले अपने स्थान पर बैठना होगा. प्रवेश स्थान पर आमंत्रित अतिथियों के फोन, कैमरा, जूते-चप्पल के सुरक्षित रखने की व्यवस्था रहेगी. बाहर आते समय यह सारा सामान उसी स्थान पर वापस मिलेगा. कार्यक्रम स्थल पर बैठने के स्थान पर ही अल्पाहार और भोजन की व्यवस्था रहेगी. निमंत्रण पत्र के साथ आधार कार्ड भी ले जाना होगा.

Ram Mandir: काशी के ब्राह्मण करेंगे आह्वान , रामलला होंगे विराजमान

राम मंदिर में सामान रखने को 12 हजार लॉकर बनेंगे

राम मंदिर में भक्तों की सुविधाओं को देखते हुए करीब 12 हजार लॉकर बनाए जा रहे हैं. इसमें करीब 1 लाख श्रद्धालुओं के सामान को रखा जा सकेगा. ट्रस्ट के सदस्य के मुताबिक पब्लिक फैसिलिटी सेंटर में सभी सुविधाएं नि:शुल्क मिलेंगी. फैसिलिटी सेंटर का ट्रायल 8 जनवरी से शुरू हो जाएगा.फैसिलिटी सेंटर में सुरक्षा को ध्यान में रखकर निर्माण किया जा रहा है. इसके लिए ट्रस्ट काम कर रहा है. जहां पर फैसिलिटी सेंटर बन रहा है. वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे. सबसे पहले यहां आने वाले यात्रियों के सामानों को स्कैन किया जाएगा. इसके लिए बूथ भी बनाए जा रहे हैं. पूरा कैंपस सीसीटीवी कैमरे से लैस रहेगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More