Ram Mandir inauguration : अमेरिका में भी मनाया जाएगा राममंदिर उद्घाटन का जश्न

हो रही तैयारियां, एक हफ्ते तक चलेगा कार्यक्रम

0

Ram Mandir inauguration : इन दिनों अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राममंदिर उद्घाटन को लेकर तैयारियां चल रही है, जिसको लेकर गणमान्य लोगों को निमंत्रण भेजे जा रहे हैं. इसके साथ इस जश्न को लेकर एक और बड़ी अपडेट सामने आई है. आपको बता दें राममंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का जश्न मात्र अयोध्या ही नहीं बल्कि सात समंदर पार अमेरिका में भी मनाया जाएगा और यह एक हफ्ते तक जारी रहने वाला है. इस जश्न को लेकर अमेरिका में बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही है. इसकी जानकारी मंदिरों का प्रतिनिधित्व करने वाले शीर्ष अधिकारी तेजल शाह ने दी है.

इस शुभ अवसर का साक्षी बनना हमारा सौभाग्य – तेजल शाह

अमेरिका में राममंदिर प्राण – प्रतिष्ठा जश्न को लेकर हिन्दू मंदिर इम्पाउअर्मन्ट काउंसिल की शीर्ष अधिकारी तेजल शाह ने जानकारी दी. बताया कि ‘‘यह हमारा सौभाग्य और आशीर्वाद है कि हम इस घटना का हिस्सा हैं और हमारे सपनों का मंदिर सदियों के इंतजार और संघर्ष के बाद साकार हो रहा है. अमेरिका और कनाडा में सभी इसको लेकर भावुक हैं. सभी के मन में श्रद्धा का भाव है और वे भगवान श्री राम के उनके मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार कर रहे हैं.”

15 जनवरी से अमेरिका में शुरू होगा कार्यक्रम

इसके आगे बोलते हुए तेजल ने कहा कि, ”उत्तरी अमेरिका के छोटे- बड़े मंदिरों में सप्ताह भर चलने वाला उत्सव 15 जनवरी को शुरू होगा और अयोध्या से राम मंदिर उद्घाटन के सीधे प्रसारण के साथ संपन्न होगा. अयोध्या में राम जन्मभूमि पर बन रहे भव्य मंदिर में रामलला (भगवान राम के बाल स्वरूप) की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी. एचएमईसी की अध्यक्ष शाह ने कहा कि अब तक जो प्रतिक्रिया मिली है उससे उम्मीद की जा रही है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह को हजारों लोग देखेंगे.”

उत्तरी अमेरिका में दर्जनों मंदिरों में हफ्ते भर होंगे कीर्तन

तेजल ने यह भी बताया कि, कार्यक्रम के अंत में हम सभी संकल्प लेंगे. हमारे लिए अमेरिका के पूर्वी तट समयानुसार 21 जनवरी रात 11 बजे का समय होगा. इसलिए हम उस रात भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में ऑनलाइन माध्यम से शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि अब तक उत्तरी अमेरिका में दर्जनों मंदिरों ने 15 जनवरी को पुजारियों द्वारा कीर्तन शुरू कराने की सहमति दी है. बताया कि अमेरिका के आधे से अधिक मंदिरों के संचालकों ने 21-22 जनवरी को होने वाले मुख्य कार्यक्रमों के लिए हामी भर दी है.

Also Read : Bigg Boss 17 : विकी जैन ने सारेआम अंकिता लोखंडे को जड़ा थप्पड़

भगवान राम के 108 नामों का होगा जाप

तेजल ने बताया कि, ‘‘हर हफ्ते 100 से अधिक मंदिर आयोजनों के लिए पंजीकरण करा रहे हैं. उन्होंने जानकारी दी कि 15 जनवरी का कार्यक्रम पुजारियों द्वारा राम नाम संकीर्तन के जाप के साथ शुरू होगा. राम नाम संकीर्तन, वाल्मिकी रामायण में प्रयुक्त भगवान राम के 108 नामों का जाप है. इसके बाद अटलांटा के प्रसिद्ध कलाकार विनोद कृष्णन द्वारा भजन पाठ किया जाएगा. वह भगवान राम के कुछ लोकप्रिय नए भजन गाएंगे”

कार्यक्रम में शामिल होने वाले भक्तों को वितरित की जाएगी ये सामग्री
शाह ने बताया कि ”21 जनवरी को मंदिरों में रोशनी की जाएगी. मंदिरों में अयोध्या में संपन्न होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण करने और प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य क्षण में शंखनाद करने की योजना है. इसके बाद प्रसाद का वितरण किया जाएगा. शाह ने कहा कि आयोजन में भाग लेने वाले प्रत्येक मंदिर को श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से भागीदारी का प्रमाण पत्र और ‘प्रसाद’ प्राप्त होगा.”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More