वाराणसी में भाजपा नेताओं का रेला, विपक्ष भी भर रहा दम

वाराणसी में 7वें चरण यानि 1 जून को होने हैं चुनाव

0

वाराणसी: लोकसभा की सबसे चर्चित और प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वारणसी में 7वें चरण यानि 1 जून को चुनाव होने हैं. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने शीर्ष नेतृत्व को काशी में चुनाव प्रचार के लिये उतार दिया है. जहां पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा आज यानि सोमवार को काशी के दौरे पर हैं वहीं गृहमंत्री अमित शाह भी काशी में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बनारस समेत पूर्वांचल के दौरे पर होंगे. कल यानि रविवार को विदेशमंत्री एस जयशंकर भी काशी दौरे पर पहुंचे. वहीं सांसद मनोज तिवारी भी चुनाव प्रचार के लिये काशी पहुंचे.

Also Read : ”भाजपा 400 नहीं 500 पार करेगी”- उमा भारती

मोदी के नेतृत्‍व में तीसरी बार बन रही सरकार

बाबा कालभैरव का दर्शन करने पहुंचे जेपी नड्डा

भाजपा अध्यक्ष ने काशी पहुंचकर कालभैरव मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर में भी पूजा-अर्चना किया. बता दें कि वह पार्टी के चुनाव अभियान की लगातार समीक्षा कर रहे हैं. इसके अलावा मारवाड़ी समाज भवन में प्रबुद्धजनों के साथ बैठक की. साथ ही क्षेत्र के भाजपा नेतृत्व के साथ बैठक करेंगे. उन्‍होंने कहा, “काल भैरव, काशी विश्वनाथ और संकट मोचन के दर्शन हमेशा करता हूं. काशी धार्मिक नगरी है. हम जब भी यहां आते हैं हमें नई ऊर्जा मिलती है…समाज मंगलमय रहे. PM मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. उसे और ताकत प्राप्त हो. मोदी के नेतृत्व में हम तीसरी बार 400 पार के साथ आगे बढ़ें.

गृहमंत्री भी कुशीनगर, वाराणसी चंदौली में करेंगे रैली


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को कुशीनगर, बलिया और वाराणसी में जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने दोपहर करीब 1 बजे कुशीनगर के उदित नारायण डिग्री कालेज में हुंकार भरा, दोपहर करीब 3 बजे बलिया के लालमणि ऋषि इंटर कॉलेज के मैदान व करीब 5 बजे वाराणसी में ब्रह्म बाबा मंदिर के पास, गोसांईपुर में आयोजित चंदौली लोकसभा क्षेत्र की जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी कुशीनगर, बलिया और वाराणसी में अमित शाह की जनसभाओं में सम्मिलित रहेंगे.

सीएम योगी भी करेंगे 3-4 रैलियां

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को मऊ, गाजीपुर, सोनभद्र के अलावा वाराणसी में भी चुनाव प्रचार करेंगे. वह दोपहर करीब 4 बजे वाराणसी के सर्वोदय इंटर कालेज के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके वह करीब 5 बजे वाराणसी में कचहरी के पास स्थित रामआसरे वाटिका में आयोजित अधिवक्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

जयशंकर ने भी किया 400 सीटों का दावा

रविवार को विदेशमंत्री एस जयशंकर भी काशी दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने शिक्षकों और छात्रों को संबोधित किया. वहीं तमिल संगमम के एक कार्यक्रम में भी शिरकत किया. वहीं बनारस क्लब के एक कार्यक्रम में भी विदेशमंत्री ने संबोधन दिया. काशी के अपने दौरे में उन्होंने दावा किया कि एनडीए की 400 सीटें आ रही है और पीएम मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.
इसके अलावा भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी रविवार को काशी पहुंचे. उन्होंने बाबतपुर में जनसभा की. वहीं चाय पर भी चर्चा की.

विपक्ष के नेता भी लगा रहे हैं पूरा दम


इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अजय राय भी लगातार शहर के विभिन्न हिस्सों में पहुंचकर चुनाव प्रचार कर रहे है. वहीं उनके चुनाव प्रचार के लिये कांग्रेस और सपा ने अपने शीर्ष नेताओं को चुनावी मैदान पर उतार दिया है. शनिवार को बनारस में जहां कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और सपा सांसद डिम्पल यादव ने रोड शो किया. वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी कल यानि 28 मई को काशी में जनसभा को संबोधित करेंगे.

दोनों तरफ के शीर्ष नेताओं ने कसी कमर


वाराणसी में इस बार का चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है. पहले 3 चरणों तक काशी में चुनाव प्रचार केवल स्थानीय स्तर पर सीमित था. लेकिन 10 मई को अजय राय के नामांकन और 13 मई को पीएम मोदी के रोड शो के बाद से ही काशी में मुख्य नेताओं की तरफ से सीधे तौर पर चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली. भाजपा की तरफ से इसका आगाज पीएम मोदी ने वाराणसी में रोड शो कर किया. वहीं नामांकन के दौरान एनडीए के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी पार्टी का पावर प्रोजेक्शन रणनीति का एक हिस्सा था.
शुरुआत में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अजय राय के लिये शीर्ष नेतृत्व की तरफ से कोई प्रचार-प्रसार नहीं किया गया लेकिन प्रियंका और डिम्पल के रोड शो और राहुल और अखिलेश के जनसभाओं के बाद विपक्ष के कार्यकर्ताओं में भी जोश देखने को मिल रहा है.

Also Read : वाराणसी में भाजपा के शीर्ष नेता ने संभाली चुनावी कमान, मंदिरों में टेका मत्था…

प्रचंड जीत या फिर कांटे की टक्कर ?

शहर के सम्पूर्णानंद विश्वविद्यालय में आयोजित नारी शक्ति सम्मेलन में पीएम मोदी ने पार्टी की महिला नेताओं से अनुरोध किया था कि वह हर बूथ में अधिक से अधिक वोट डलवाएं ताकि वाराणसी में मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो सके. इसके अलावा भाजपा पीएम के संसदीय क्षेत्र में बड़े अंतर से जीत हासिल करना चाहती है. इसको लेकर पार्टी ने अपने सभी बड़े नेताओं को वाराणसी में प्रचार का जिम्मा सौंपा है. बता दें कि अगले 3 दिनों में 20 से अधिक मंत्रियों के कार्यक्रम शहर के अलग-अलग हिस्सों में कराए जाएंगे. देशभर से करीब 300 से अधिक भाजपा के पदाधिकारी व पूर्व पदाधिकारियों की अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में ड्यूटी लगी हुई है. इसके अलावा शीर्ष नेताओं द्वारा लगातार शहर में दौरे कराये जा रहे हैं. जेपी नड्डा पिछले 15 दिनों में दो बार बनारस आ चुके हैं. अमित शाह भी बनारस के 2-3 दौरे कर चुके हैं. वहीं योगी आदित्यनाथ भी पिछले 15 दिनों में कई चुनावी जनसभाओं के अलावा अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुके हैं. इसके अलावा कई बड़े नेताओं का काशी में दौरा आयोजित कराया जा रहा है.


बता दें कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने केवल एक बार काशी का दौरा किया था. उन्होंने केवल नामांकन के लिये वाराणसी का दौरा किया था. हालांकि पिछली बार भी उन्होंने रोड शो किया था. वहीं इस बार की तरह पिछली बार भी एनडीए के शीर्ष नेता पीएम मोदी के नामांकन के समय मौजूद थे. हालांकि इस बार पीएम मोदी ने काशी में 2 दौरा किया है.
वहीं इस बार भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं का काशी में जमावड़ा को लेकर दोनों तरफ से अलग-अलग दांवे किये जा रहे हैं. जहां भाजपा इसे रिकार्ड जीत को लेकर तैयारी बता रही है वहीं इंडिया गठबंधन की ओर से दावा किया जा रहा है कि पीएम के सीट पर इस बार कांटे की टक्कर है. जिसके कारण पीएम मोदी और भाजपा ने वाराणसी सीट पर पूरी ताकत झोंक दी है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More