Video: पति की नाराजगी पर बिलख-बिलख कर रोईं राखी सावंत

Rakhi sawant cries for husband, video viral
Rakhi sawant cries for husband, video viral

बॉलीवुड की आइटम नम्बर और ड्रामा क्वीन राखी सांवत इन दिनों काफी दुखी हैं। आलम ये हैं कि उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें राखी बिलख-बिलख कर रो रहीं हैं। राखी की इस उदासी की वजह उनके एनआरआई पति की नाराजगी है।

पति के लिए रोई राखी

दरअसल, राखी सावंत पिछले दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में रहीं। राखी ने बताया था कि उन्होंने एक यूके बेस्ड एक एनआरआई रितेश से शादी कर ली है। हालांकि किसी ने भी अभी तक रितेश को नहीं देखा है और राखी का कहना है कि वह लंदन में हैं।

https://www.instagram.com/p/B2ouAXdHhKg/

ये भी पढ़ें: पुलिस बैरक में फांसी के फंदे से लटक महिला सिपाही ने की आत्महत्या

उनके खुलासे के बाद से ही राखी सुहागन की तरह सिंदूर और मंगलसूत्र पहने नजर आ जाती हैं। हालांकि ऐसा लगता है कि राखी सावंत की शादी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। राखी ने हाल में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह अपने पति की नाराजगी का जिक्र कर रहीं हैं। हालाँकि फिल्टर के जरिये वीडियो में रोती नजर आई।