पेन ड्राइव बम से उड़ेंगे ‘नमाजवादी’ पार्टी के चीथड़े !
राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने मंगलवार को राजधानी लखनऊ में प्रेस कांफ्रेस करके सपा पर जमकर हमला बोला। अमर सिंह ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भगवान विष्णु का मंदिर बनाएंगे। नमाजवादी जानते हैं कौन हैं राम और विष्णु?
पिता के कहने पर भगवान राम ने राजगद्दी छोड़ जंगल का वनवास चुना था। बूढ़ा बाप मुलायम जंगल जाएगा और अखिलेश राज करेंगे।
आप साधना को मां और प्रतीक को भाई मानते हैं?
सभी को पता है कि अखिलेश ने अपने पिता मुलायम के साथ क्या सलूक किया। पिता को गद्दी से हटाकर खुद बैठ गए। कैकई को भी राम ने मां माना और भरत को भी भाई माना। आप साधना को मां और प्रतीक को भाई मानते हैं?
अखिलेश को मेरा और मुलायम का साथ पसंद नहीं था। मुझे बाहरी कहा और बताया कि मेरी वजह से बाप मुलायम से झगड़ा होता है तो मैंने मुलायम से बात करना बंद कर दिया आज तक बात नहीं करता।
Also Read : सपा ने जारी की मीडिया प्रवक्ताओं की सूची, नाराज पंखुड़ी ने पार्टी छोड़ी
प्रेस काफ्रेंस के दौरान अमर सिंह ने आजम खान पर वार करते हुए कहा कि झूठे आजम खान के कई झूठ पर से पर्दा उठाने के लिए पेन ड्राइव लाया हूं। ये खोलेगा सारे झूठों पर से पर्दा। कहा कि मीडिया से अपील करता हूं वो इस पेन ड्राइव को सावर्जनिक करे ताकि जनता को सच्चाई का पता चले।
अमर सिंह ने कहा कि अगर बलि देना चाहते हैं, बेशक दे दें। विरोध करना है तो विरोध करिए…न जाने कितनों की बलि चाहती है ये समाजवादी पार्टी। हत्या करानी है तो बेशक करा दे। मैं 30 तारीख को रामपुर पहुंच रहा हूं।
सपा परिवार में बच्चों के बड़े होने पर क्षेत्र ढूंढ़ा जाता है
वहीं, उन्होंने एक बार फिर से समाजवादी पार्टी को नमाजवादी पार्टी करार देते हुए उसपर परिवारवाद का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि लोहिया जी ने पार्टी में अपने परिवार के किसी सदस्य को स्थान नहीं दिया था लेकिन यहां तो पूरी पार्टी ही परिवार से ही भरी पड़ी है। अमर सिंह ने चुटीले अंदाज में कहा कि जिस तरह बेटी के जवान होने पर वर ढूंढ़ा जाता है वैसे ही सपा परिवार में बच्चों के बड़े होने पर क्षेत्र ढूंढ़ा जाता है कि वो कहां से चुनाव लड़ेगा।
Also Read : सपा पार्टी में अब दम घुटता है मेरा : पंखुड़ी पाठक
अमर सिंह ने आजम खां के बारे में कहा कि वो मुझे अवसरवादी कहता है। हां, मैं अवसरवादी हूं क्योंकि मेरी पत्नी राज्यसभा की सदस्य नहीं हैं। हां, मैं अवसरवादी हूं क्योंकि मैंने करोड़ों रुपये का घोटाला कर विश्वविद्यालय नहीं बनाया है। आजम खां का बेटा विधानसभा में है। अमर सिंह यहीं नहीं रुके कहा कि आजम खां, मुलायम सिंह यादव का राजनीतिक पुत्र है। अगर झूठ बोलने पर कोई शोध हो तो आजम को पुरस्कार मिलेगा।
अमर सिंह ने अखिलेश पर भी निशाना साधा और कहा कि पहले मुझ पर परिवार तोड़ने के आरोप लगते थे। अब तो मैं उनके परिवार का हिस्सा नहीं हूं अब एक क्यों नहीं हो जाते। उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान अखिलेश को कई बार नमाजवादी कहा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)