अमर सिंह ने मुलायम पर कसा तंज, लड़का बड़ा हो गया…
राज्यसभा सांसद अमर (Amar) सिंह ने कहा कि मालिक ने सबको इंसान बनाया है और हम लोगों ने उसे हिंदू और मुसलमान में बांट दिया । उन्होंने आजम खां, अखिलेश और मुलायम पर तीखा हमला किया। कहा कि आज के समाजवाद का मतलब है, अब लड़का बड़ा हो गया, सीएम की कुर्सी खाली करो।
अमर सिंह मंगलवार देर रात बाराबंकी के नगरपालिका हाल में गांधी जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित सामाजिक सहभागिता सम्मान समारोह में बोल रहे थे।
समाजवाद का सहारा लिया जाता है
उन्होंने कहा कि आजम खां जैसे असुर जब मारने-पीटने की बात करते हैं तो मैं बकरीद के बकरे की तरह तैयार हो जाता हूं। अमर सिंह ने कहा कि मुलायम का परिवार ही नहीं, रिश्तेदार के रिश्तेदार तक को कुर्सी पर बैठाने के लिए समाजवाद का सहारा लिया जाता है।अमर सिंह ने बेनी प्रसाद वर्मा को दलबदलू बताया। कहा कि मौका पाकर वह किसी भी दल में शामिल हो जाते हैं।
अमर सिंह राज्यसभा सदस्य हैं। उनका कहना है कि वह भाजपा में शामिल नहीं होंगे लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए लोकसभा चुनाव में प्रचार करेंगे। अमर सिंह पहले भी सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अखिलेश व मुलायम पर करारे हमले कर चुके हैं। साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)