Rajya Sabha elections: कर्नाटक की 4 सीटों पर कांग्रेस, BJP प्रत्याशी जीते

हिमाचल में दो प्रत्याशियों को मिले बराबर वोट, टास से हुआ फैसला

0

राज्यसभा की 15 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. सुबह 9 बजे से जारी वोटिंग शाम 4 बजे खत्म हो गई. इस दौरान तीन राज्यों उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में मतदान हुआ. सबसे पहले नतीजे कर्नाटक से आए हैं. कर्नाटक में राज्यसभा की चार सीटों पर वोटिंग में कांग्रेस के अजय माकन, नासिर हुसैन और जीसी चंद्रशेखर जीते. वहीं बीजेपी के नारायण बंदिगे ने जीत दर्ज कर ली है. हिमाचल प्रदेश की एक सीट पर भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन ने कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी को हराया है. दोनों को 34-34 वोट मिले थे. बाद में टॉस से विजेता का फैसला हुआ.

Also Read : elderly people को घर बैठे मिलेगा योजनाओं का लाभ, हेल्पलाइन नम्बर जारी

इधर, क्रॉस वोटिंग की खबरों के बीच हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधायकों की बैठक बुला ली है. यहां कांग्रेस के छह विधायकों और सरकार को समर्थन दे रहे 3 निर्दलीय विधायकों के क्रॉस वोटिंग करने की खबर है.

सपा के सात विधायकों के क्रास वोटिंग की खबर

राज्यसभा चुनाव को लेकर सुबह से ही गहमा-गहमी रही. वोटिंग शुरू होने के कुछ देर बाद ही यूपी में सपा के चीफ व्हिप और विधायक मनोज कुमार पांडे ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. वैसे कल ही सपा मुखिया की बुलाई गई बैठक से आठ विधायकों की गैरमौजूदगी के बाद से ही अटकलें तेज हो गई थीं. वोटिंग के बाद स्थिति स्पष्ट होने लगी. दोपहर पता चला कि यूपी में सपा के 7 विधायकों ने एनडीए को वोट दिया है. इनमें विधायक राकेश पांडेय, राकेश प्रताप सिंह, मनोज पांडेय, पूजा पाल, अभय सिंह, विनोद चतुर्वेदी और आशुतोष मौर्य हैं. हिमाचल में कांग्रेस के विधायक के पाला बदलकर भाजपा के पक्ष में वोट देने की खबर है. मीडिया की खबरों में दावा किया गया है कि कर्नाटक में भाजपा विधायक एसटी सोमशेखर ने कांग्रेस उम्मीदवार को वोट दिया. भाजपा के चीफ व्हिप डोड्डनगौड़ा पाटिल ने कहाकि सोमशेखर पर कार्रवाई होगी. बता दें कि उत्तर प्रदेश की 10, कर्नाटक की 4 तो हिमाचल प्रदेश की एक सीट पर चुनाव हैं. तीनों ही राज्यों में क्रॉस वोटिंग की खबरें हैं. 15 सीटों पर 18 प्रत्याशी मैदान में हैं. यूपी में समाजवादी पार्टी के 8 विधायकों पर संदेह बना हुआ है. 15 राज्यों में राज्यसभा की 56 सीटें खाली हैं. इनमें 12 राज्यों की 41 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं. यूपी की 10 सीटों पर 11 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें भाजपा के 8 और समाजवादी पार्टी के 3 तीन प्रत्याशी हैं. भाजपा के वोटों की गिनती पूरी हो गई है. सपा के वोट गिने जा रहे हैं. भाजपा की 7 और सपा की 2 सीटों पर जीत तय मानी जा रही है. एक सीट पर पेच फंसा हुआ है.

हिमाचल में टॉस से हुआ फैसला

हिमाचल प्रदेश की एक सीट पर भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन ने कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी को हराया. दोनों प्रत्याशियों को 34-34 वोट मिले थे. बाद में टॉस से विजेता का फैसला हुआ. इधर यूपी में ओमप्रकाश राजभर की पार्टी के 3 वोट को लेकर सपा ने आपत्ति दर्ज कराई थी. इसके बाद मतगणना रोक दी गई. सपा की आपत्तियां खारिज होने के बाद काउंटिंग फिर शुरू हुई. रात तक नतीजे आने की उम्मीद है.

सपा कार्यकर्ताओं ने फूंका क्रास वोटिंग करनेवाले विधायकों का पुतला

राज्यसभा चुनाव में सपा विधायकों की क्रास वोटिंग से नाराज कार्यकर्ताओं ने विधायकों का पुतला फूंका. कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए लखनऊ के परिवर्तन चौक पहुंचे. मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पुतला फूंका. पुतला लखनऊ विश्वविद्यालय गेट नंबर-एक के सामने फूंका गया. इस दौरान विधायक मनोज पांडेय, अभय सिंह, राकेश कुमार पांडेय और पूजा पाल के खिलाफ नारेबाजी हुई.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More