राजनाथ ने हमले के मद्देनजर बुलाई सुरक्षा समीक्षा बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कश्मीर में अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर मंगलवार को सुरक्षा समीक्षा बैठक बुलाई है। अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर सोमवार शाम हुए हमले में छह महिलाओं सहित सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 19 अन्य घायल हो गए।
यह बैठक संभावित सुरक्षा खामियों की जांच के लिए बुलाई गई है, जिनकी वजह से गुजरात से आ रही तीर्थयात्रियों की बस पर हमला हुआ।
Also Read : मुजफ्फरनगर से पकड़ा गया लश्कर का पहला ‘हिंदू आतंकी’
सूत्रों के अनुसार, जम्मू एवं कश्मीर में हालात का जायजा लेने के लिए बुलाई गई इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के अतिरिक्त गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों, खुफिया एवं अर्धसैनिक बलों के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)