राजातालाब तहसीलः भूमि की गलत पैमाइश के विरोध में हड़ताल पर रहे वकील
पूरे दिन न्यायिक कार्य से रहे विरत, बार भवन में हुई वकीलों की बैठक
वाराणसी के रजातलाब तहसील के अधिवक्ताओं ने भूमि की गलत पैमाइश के विरोध में मंगलवार को पूरे दिन कार्य का बहिष्कार किया. अधिवक्ताओं का कहना था कि पिछले दिनों जिलाधिकारी निर्देश पर अकेलवा राम रायपुर गांव में भूमि की पैमाइश की जानी थी. उक्त भूमि का मामला लंबित है. मामला अधिवक्ता से जुड़े होने और उच्च न्यायालय प्रयागराज का आदेश आने के बाद से भी ठीक ढंग से निष्पादित नहीं किया जा रहा है. इस दौरान राजातालाब तहसील बार भवन में आयोजित बैठक में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुखराम प्रजापति ने इसकी निंदा की. प्रस्तावक रविंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि अधिकारियों की मनमानी नहीं चलेगी. इस मामले में माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का पालन नहीं हो रहा है.
Also Read: वाराणसी: पहाड़ों में बारिश का असर, फिर काशी में बढ़ने लगीं गंगा
जांच कमेटी में शामिल हैं यह वकील
बैठक में एक कमेटी बनाई गई जो मौके पर जाकर जांच करेगी और जांच रिपोर्ट उप जिलाधिकारी और जिलाधिकारी को सौंपेगी. बैठक का संचालन बार के प्रशासन मंत्री रितेश कुमार ने किया. अधिवक्ताओं ने पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे. जांच कमेटी में तहसील बार राजातालाब के वरिष्ठ अधिवक्ता सर्वजीत भारद्वाज, रामजी पटेल, दिनेश कुमार शर्मा, विजय कुमार भारती आनंद कुमार पटेल हैं.
Also Read: बड़े बकायेदारों की सूची बनाकर करें राजस्व की वसूलीः डा. रजनीश दुबे
पिनाक पाणि द्विवेदी ने राजातालाब तहसील के नये उप जिलाधिकारी
राजातालाब तहसील पर मंगलवार को नवागत पिनाक पाणि द्विवेदी ने उप जिलाधिकारी का पदभार ग्रहण किया. वह इसके पहले सदर तहसील में उप जिला अधिकारी और डिप्टी कलेक्टर माल के पद पर कार्यरत रहे. नवागत उप जिलाधिकारी पिनाक पाणि द्विवेदी ने बताया कि विभाग संबंधी जो भी समस्या आएगी उसका तहसील स्तर से ही निस्तारण करने का पूरा प्रयास रहेगा.