राहुल ने सर्जिकल स्ट्राइक साधा पीएम पर निशाना, तो बोले शाह
राजस्थान में 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में राजनीतिक दल एक-दूसरे पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। सवाल गोत्र पर हो रहा है, हिंदुत्व पर हो रहा है और सर्जिकल स्ट्राइक भी चुनावी हमले से अछूती नहीं है।
उदयपुर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर निशाना साधा तो फलौदी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इसका जवाब दिया। चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीद जवानों का बदला लिया।
Also Read : दलितों के देवता हैं बजरंगबली, उनका मंदिर हमारा है…
राहुल गांधी बोल रहे थे कि उत्तर प्रदेश का चुनाव जीतने के लिये हमने सर्जिकल स्ट्राइक की….आप देश के शहीदों का अपमान करते हो, आप में तो हिम्मत नहीं थी।’ शाह के मुताबिक, ‘आज सीमा पर तैनात हर जवान के दिल में एक भरोसा है कि मेरी सरकार, मेरे पीछे एक चट्टान की तरह खड़ी है।’
पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह सरकार तीन बार कर चुकी थी
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष ने इससे पहले उदयपुर में एक कार्यक्रम में कहा था कि प्रधानमंत्री ने सर्जिकल स्ट्राइक जैसे सैन्य फैसले को भी राजनीतिक संपत्ति बना दिया है जबकि यह काम तो पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह सरकार तीन बार कर चुकी थी।
Also Read : घुटनों पर आ गए योगी सरकार के ‘कलेक्टर साहब’
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, ‘एक ओर तो मोदी के नेतृत्व में देशभक्तों की टोली है तो दूसरी ओर राहुल के नेतृत्व में सत्ता का उपभोग करने वालों की टोली, जिसके पास ना नेता है, ना नीति है और ना सिद्वांत।’
वह विजय कैसे प्राप्त कर सकती है
कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए किसी नाम की घोषणा नहीं किए जाने पर तंज कसते हुए अमित शाह ने कहा, ‘जिस सेना का सेनापति ही तय नहीं, वह विजय कैसे प्राप्त कर सकती है।’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)