नहीं थम रहा बीएचयू विवाद..छात्राओं ने लंका थाने में काटा हंगामा

0

बीएचयू विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदर्शन के दौरान  चीफ प्रॉक्टर रोयना सिंह ने एक छात्रा को तमाचा जड़ दिया। उसी छात्रा ने लंका थाने में प्रॉक्टर रोयना सिंह के खिलाफ तहरीर दी है। 

 काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की चीफ प्रॉक्टर रोयना सिंह द्वारा नार्सिंग की छात्रा को थप्पड़ मारना उनके लिए मुसीबत बनकर खड़ा हो गया है।  इस थप्पड़ के बाद कान में दर्द की शिकायत लेकर  चिकित्सालय पहुंच गई। छात्रा ने जब कान का चेकअप करवाया तो उसे पता चला कि उसके कान का पर्दा  फ़ट गया है। 

इस बात की जानकारी होने के बाद आक्रोशित छात्र इस समय लंका थाने पहुँच चुके हैं। उनकी मांग है कि इस मामले में पुलिस पीड़ित की तहरीर पर मुक़दामा दर्ज कर चीफ प्रॉक्टर के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।

प्रॉक्टर रोयना सिंह ने छात्रों पर थप्पड़ जड़ दिया था

आपको बता दे कि छात्र 29 नवम्बर को मान्यता को लेकर नर्सिंग महाविद्यालय के गेट पर प्रदर्शन कर रहे थे। छात्रों को वहां से हटाते समय चीफ प्रॉक्टर रोयना सिंह ने छात्रों पर थप्पड़ जड़ दिया था। ये वीडिया अच्छा खासा वायरल हुआ था। थप्पड़ का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे बीएचयू सहित जिला प्रशासन से लखनऊ तक हड़कंप मच गया।

Also Read :  कांग्रेस ने लखनऊ के चौराहों पर लगाए पोस्टर, ‘योगी माफी मांगो’

इस थप्पड़ के बाद लगातार कान में दर्द की शिकायत के बाद नर्सिंग की छात्रा ने जब डाक्टरों से चेकअप करवाया तो पता चला की उसके कान का पर्दा ही इस थप्पड़ ने फाड़ दिया है। छात्रा मंजू कुमारी के अनुसार कान में दर्द की शिकायत के बाद आज सर सुन्दर लाल चिकित्सालय में नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश कुमार को दिखाया तो उन्होंने चेकअप के बाद बताया की आप के एक कान में Tympanic Perforation ( कान के परदे में धमक से छेद होना ) हो गया है।

जिसकी वजह  तकलीफ है। इस जानकारी के बाद आज सैंकड़ों की संख्या में नर्सिंग महाविद्यालय की छात्र छात्राएं लंका थाने पहुंचे हैं और काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की चीफ प्रॉक्टर रोयना सिंह के खिलाफ तहरीर दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More