Rajasthan: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

0

 

राजस्थान: प्रदेश में सत्ता बदलते ही अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए है. इसी बीच खबर आ रही है कि राजधानी जयपुर में राजपूत समाज के राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. गोली अलगने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस सनसनी खेज वारदात के बाद अब पुलिस अपराधियों को खोजने में लग गयी है. जिस जगह पर गोली मारी गई है वहां पर सर्च शुरू अभियान शुरू कर दिया गया है.

CCTV के जरिये अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश

आपको बता दें कि वारदात के बाद पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यमों के जरिए आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. बताया जा रहा है कि अभी कुछ देर पहले जयपुर के श्याम नगर इलाके में गोगामेडी के घर के नजदीक ही उन पर हमला हुआ है. फायरिंग की इस घटना की जानकारी जैसे ही सोशल मीडिया पर डाली गई तो वैसे ही उनके समर्थक और समाज से जुड़े लोग अस्पताल के लिए आने लगे. लेकिन उनको अस्पताल में जाने नहीं दिया गया. वहां पर भी पुलिस का बंदोबस्त किया गया है.

इस घटना के बाद अब शहर में माहौल खराब नहीं हो इसके लिए भी पुलिस अफसरों ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इस घटना के बाद पूरे शहर में हंगामा मचा हुआ है.

सोशल मीडिया के जरिये मिली जानकारी-

सोशल मीडिया के जरिए खबर तेजी से वायरल हो रही है. गोगामेडी सबसे पहले आनंदपाल एनकाउंटर केस के बाद चर्चा में आए थे. उस समय आनंदपाल की बॉडी को लेकर काफी दिनों तक प्रदर्शन किया गया था. उसके बाद गोगामेडी का नाम काफी ज्यादा चर्चा में आया था.

गोगामेड़ी ने अलग संगठन बना लिया था

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी लंबे समय से राष्ट्रीय करणी सेना से जुड़े हैं. उन्होंने करणी सेना संगठन में काफी समय पहले हुए विवाद के बाद राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नाम से अलग संगठन बना लिया था. गोगामेड़ी उसके अध्यक्ष हैं. वे फिल्म पद्मावत और गैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर केस के बाद राजस्थान में हुए विरोध प्रदर्शन से खासा चर्चा में आए थे. इन मसलों को लेकर उनके कई वीडियो भी वायरल हुए थे.

पंच प्रण ही विकसित भारत की राह : योगी

जयपुर में हाई अलर्ट पर आया पुलिस प्रशासन

सुखदेव सिंह को गोली मारने के बाद इसकी सूचना पूरे प्रदेश में आग की तरह फैल गई. हालात को देखते हुए पूरे जयपुर शहर में पुलिस हाई अलर्ट मोड पर आ गई. वहीं प्रदेश के अन्य इलाकों में भी अलर्ट कर दिया गया. हमलावर कौन थे और कहां से आए थे इसका अभी तक कुछ नहीं चल पाया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में दौड़ रही है. वहीं प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है. बताया जा रहा है कि गोगामेड़ी पिछले काफी समय से सुरक्षा की मांग कर रहे थे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More