#सर्जिकल_स्ट्राइक_2 पर पाकिस्तान संसद में घमासान, लगे शेम शेम के नारे

0

पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 से अधिक सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। भारतीय वायुसेना ने शहीदों की शहादत का बदला ले लिया है। वायुसेना ने जैश के ठीकानों पर हमलाकर के आतंकियों के ठीकानों पर तहस नहस कर दिया है। 

इसके बाद पाकिस्तान में घमासान मच गया है। पाकिस्तानी सांसदों ने संसद में इमरान खान के विरोध में शेम-शेम के नारे लगाए। पाकिस्तानी सांसदों ने बौखलाहट में भारत पर मनगढ़ंत आरोप लगाए और जवाब देने की धमकी दी। पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खर ने इस्लामिक देशों के संगठन (ओआईसी) में सुषमा स्वराज के गेस्ट ऑफ ऑनर बनाए जाने पर भी सवाल उठाए।

पाकिस्तानी सांसद हिना रब्बानी ने कहा कि इमरान खान सरकार को विस्तार से इस बारे में ब्रीफिंग करनी चाहिए। भारत का जवाब पाक कैसे देगा और उसके क्या प्रभाव होंगे, इस पर चर्चा होनी चाहिए। हिना रब्बानी खर ने कहा, ‘इमरान खान को फौरन जवाब देना चाहिए कि इस हमले पर हुकूमत का क्या जवाब होगा।

Also Read :  पीएम मोदी की #सर्जिकलस्ट्राइक2 पर शहीदों के परिवारों ने कहा ‘धन्यवाद’

ओआईसी में हिंदुस्तान की विदेश मंत्री को गेस्ट ऑफ ऑनर बनाया गया है। पाकिस्तान को इस सम्मेलन का बॉयकॉट करना चाहिए।बता दें कि एयर स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान की राजनीति में हड़कंप मच गया है। पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने देशवासियों को धैर्य से रहने की सलाह दी। जवाबी हमले से तिलमिलाए कुरैशी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान को जवाब देना आता है। उन्होंने पाकिस्तान को ही शांतिप्रिय देश घोषित कर दिया।

पाकिस्तानी के एक अन्य सांसद ने भी ओआईसी में सुषमा स्वराज को गेस्ट ऑफ ऑनर बनाने पर आपत्ति दर्ज की। उन्होंने कहा कि ओआईसी का आधार इस्लामिक है। पाक सांसद ने फिर से कश्मीर राग अलापते हुए कहा कि इस सम्मेलन में ऐसे मुल्क की शख्सियत को कैसे गेस्ट ऑफ ऑनर बनाया जा सकता है जो कश्मीर में मुसलमानों पर अत्याचार करता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More