अब यात्रियों को डिस्पोजल तौलिया देगा रेलवे
रेलवे अब यात्रियों को डिस्पोजल तौलिया देगा। रेल मंत्रालय ने फैसला लिया है कि अब ट्रेनों में यात्रियों को फेस टॉवेल देने की बजाय डिस्पोजल नैपकीन दिए जाएंगे।
रेल मंत्रालय ने अब एसी डिब्बे में सफर करने वाले यात्रियों को तौलिया नहीं देने का फैसला किया है। विभाग के नए फैसले के तहत ट्रेनों में अब फेस टॉवेल की जगह डिस्पोजल नैपकिन दिये जाएंगे।
नए डिस्पोजेबल तौलिए दिये जाएंगे वो …
विभाग की तरफ से बीते 26 जून को रेलवे के सभी जोन के जेनरल मैनेजर को चिट्ठी लिखकर इस बाबत सूचित कर दिया गया है।रेल मंत्रालय के नए फैसले के बाद यात्रियों को जो नए डिस्पोजेबल तौलिए दिये जाएंगे वो 40 सेंटीमीटर लंबे और 30 सेंटीमीटर चौड़े होंगे।
Also Read : राजनीति के बाद ‘होटल बिजनेस’ में कूदे अखिलेश
जानकारी के मुताबिोक कम दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को 1 डिस्पोजेबल तौलिया जबकि लंबी दूरी के यात्रियों को ऐसे दो तौलिए दिये जाएंगे। तौलिए में तकरीबन 50 फीसदी कॉटन और 50 फीसदी बॉयोडिग्रेडेबल मेटेरियल होगा।
हर महीने करीब 70 तौलियों की चोरी हो रही है
इस वजह से लिया फैसला: रेल मंत्रालय को रेलवे में मिलने वाले तौलियों को लेकर कई सारी शिकायतें मिल रही थीं। ‘मीडिया में आ रही खबरो ’के अनुसार अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि वेस्टर्न रेलवे ने नवंबर 2017 में मंत्रालय को बतलाया कि मुंबई से दूसरे शहरों के बीच चलने वाले ट्रेनों में हर महीने करीब 70 तौलियों की चोरी हो रही है। रिपोर्ट में कहा गया था कि 2016-17 में करीब 70 लाख रुपये से ज्यादा के मूल्य की चादरें और तौलिए इस रूट में चलने वाली 56 विभिन्न ट्रेनों से गायब हो गईं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)