1 सितंबर से खत्म हो जाएगा का रेलवे का मुफ्त दुर्घटना बीमा योजना
दिल्ली- रेलवे(railways)ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम में यात्रियों को मुफ्त दुर्घटना बीमा देने की योजना बंद करने जा रहा है।
रेलवे बोर्ड के एक अफसर ने बताया कि एक सिंतम्बर से लागू किया जाएगा। आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप से टिकट बुक करते वक्त यात्रिोयों को बीमा के लिए विकल्प दिया जाएगा।
वे इच्छानुसार इसे लेने या नहीं लेने का चुनाव कर सकते हैं। दुर्घटना बीमा के लिए आगे कितना शुल्क वसूला जाएगा, इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।
Also Read : बहन जी को मिला जिग्नेश मेवाणी का साथ
डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी ने दिसंबर 2017 से यात्रियों को मुफ्त बीमा देना शुरू किया था। रेलवे ने इससे पहले डेबिट कार्ड से भुगतान पर बुकिंग चार्ज भी माफ कर दिया था।
10 लाख मिलता है मुआवजा…
आईआरसीटीसी बीमा के तहत सफर के दौरान दुर्घटना में किसी यात्री की मौत होने पर 10 लाख रुपये देने का प्रवाधान था। वहीं दुर्घटना में किसी के घायल होने या अपंग होने पर 7.5 लाख रुपये का प्रावधान था जबकि शव के परिवहन के लिए 10 हजार रुपये दिए जाते है।