वाराणसी में सर्राफा कारोबारी के ठिकानों पर जारी छापेमारी …
वाराणसी : शहर के प्रतिष्ठित सराफा कारोबारी नारायण दास ज्वेलर्स के ठिकानों पर मंगलवार को आयकर विभाग के अधिकारियों को टीम ने छापेमारी की। इस दौरान विभाग द्वारा तलाशी और सर्वे का अभियान चलाया जा रहा है। करोड़ों की कर चोरी की बात कही जा रही है। हालांकि अभी अधिकारी और कारोबारी कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं।
आयकर विभाग की टीम विभागीय गाड़ियों से सुबह सराफा कारोबारी के भेलूपुर स्थित आवास और प्रतिष्ठान पर पहुंची। टीम के साथ पुलिस भी मौजूद थी। पुलिस के पुलिस के पहरे के बीच टीम ने कार्रवाई शुरू की। आवास के अंदर जाने से बाहरी लोगों को रोक दिया गया था। साथ ही परिवार के सदस्यों को घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा था। विभागीय सूत्रों के अनुसार कारोबारी के ठठेरी बाजार, अर्दली बाजार, चौक स्थित प्रतिष्ठानों के अलावा भेलूपुर स्थित उनके आवास पर विभाग की कार्रवाई चल रही है। कारोबारी के गोरखपुर और बिहार के प्रतिष्ठानों पर भी छापेमारी की बात कही जा रही है। टीम के अधिकारी दस्तावेजों की जांच और जब्ती की कार्रवाई में जुटे हैं। बता दें कि आयकर विभाग कला धन की जमाखोरी को हतोत्साहित करने के लिए समय समय पर इस तरह के अभियान चलाती है।
गोल्ड शोरूम से कब्जे में ली ये चीजें
विभाग के प्रधान निदेशक जांच मीता सिंह के निर्देश पर उप निदेशक-1 जांच आलोक सिंह, उप निदेशक सुधाकर शुक्ला, आयकर अधिकारी जेपी चौबे, आयकर अधिकारी अजय श्रीवास्तव के साथ वाराणसी के कई आयकर कर्मी नारायण दास सर्राफ के आवास पर पहुंचे। भेलूपुर स्थित आवास पर टीम ने कार्रवाई की जानकारी देते हुए परिवार के सभी सदस्यों को नीचे हॉल में एकजुट किया। सभी के मोबाइल और लैपटॉप जमा कराए। इसके बाद नारायण दास से बातचीत कर कार्रवाई शुरू की। टीम ने सबसे पहले गोल्ड शोरूम का लैपटॉप और मोबाइल अपने कब्जे में लिया। नारायण दास के बेटे ने पिछले दो साल में सोना बिक्री और खरीद का ब्यौरा टीम के सामने रखा। नरायण दास का शोरूम बंद है और उनके मुनीम को भी टीम ने भेलूपुर आवास पर बुलाया है।
also read : इजरायल में मौत से बचकर वाराणसी लौटा राहुल, आपरेशन अजय से मिली जिंदगी
टीम ने कच्चे बिल पर उठाए सवाल, रजिस्टर में भी दर्ज नहीं लेनदेन
वहीं, दूसरी टीम शहर में नाराणस दास सर्राफ के दुर्गाकुंड स्थित स्वर्णम शोरूम पर पहुंची और आसपास पूरी पड़ताल की। इसके बाद घर से चाबी मंगाकर टीम ने शटर खोला । वाराणसी और लखनऊ टीम के कर्मचारी अंदर गए औश्र बाहर पुलिसबल ने सभी कर्मचारियों को रोक दिया। शोरूम मैनेजर के साथ टीम ने पूरे शोरूम की पड़ताल की। इसके बाद अब सर्वे की कार्रवाई जारी है। इसमें टीम के उपनिदेशक ने खरीद और बिक्री का ब्यौरा तलब किया। सभी आय-व्यय के लिए इस्तेमाल होने वाले साफ्टवेयर का लॉगिन और पासवर्ड भी लिया। 11 बजे टीम ने लैपटॉप और बिल बुक लेकर रिकार्ड खंगालना शुरू किए। कच्चे बिल मिलने पर सवाल उठाए और उनका डिटेल रजिस्टर में भी भी नहीं मिला।