कांग्रेस हेडक्वार्टर में राहुल के लगे पोस्टर, 2019 में पीएम बनेंगे
कांग्रेस अध्यक्ष पद पर राहुल गांधी का नाम तय होने के बाद से ही पार्टी नेताओं ने उनको बधाई भी देना शुरू कर दिया है। दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय के बाहर राहुल गांधी के बड़े-बड़े पोस्टर्स और बैनर लग गए हैं। इन बैनरों में कई पोस्टर ऐसे हैं, जो लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। एक पोस्टर में सभी भगवानों के आशीर्वाद देती हुई तस्वीर के साथ राहुल की फोटो लगाई गई है, जिसमें लिखा गया है, ‘पंडित राहुल गांधी जी को सभी भगवानों ने दिया आशीर्वाद। राहुल को अध्यक्ष बनने की बधाई।’ वहीं एक अन्य पोस्टर में राहुल की फोटो के साथ लिखा गया है, ‘साल 2017- अध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, साल 2019- भारत के प्रधानमंत्री।
Also Read: दुनिया को मोहसिन के जवाब का इंतज़ार
पर्चा भरने से पहले मिले वरिष्ठ नेताओं से
इससे पहले राहुल गांधी ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए पर्चा भरने से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से आशीर्वाद लिया। राहुल गांधी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के घर गए, वहां मुखर्जी ने उनका खुले दिल से स्वागत किया। प्रणब ने राहुल को विजय के आशीर्वाद के रूप में टीका लगाया था। दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित ने भी गले लगाकर राहुल को आशीर्वाद दिया। राहुल के पर्चा भरने के दौरान कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
Also Read: नोटबंदी के बाद बैंक की लाइन में जन्मे बच्चे ‘खजांची’ के गांव को गोद लेंगे अखिलेश
राहुल को बताया पार्टी की डार्लिंग
वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन में राहुल के प्रस्तावक बने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने उन्हें पार्टी का ‘डार्लिंग’ तक बता डाला। मनमोहन ने कहा था, ‘राहुल गांधी पार्टी के डार्लिंग हैं और वह हमारी पार्टी की महान परंपरा को आगे लेकर जाएंगे।’रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी के धर्म को लेकर मामला गरमाया था।
Also Read: ट्रेन पलटने की साजिश का खुलासा करने में जुटी जांच टीमें
पुरानी फोटो दिखाकर राहुल को बताया कश्मीरी ब्राह्मण
अभी हाल में ही राहुल गांधी सोमनाथ दर्शन करने गए थे, वहां पर किसी ने गैर हिंदू वाले रजिस्टर में राहुल गांधी का नाम दर्ज कर दिया था। इसके बाद मामला तूल पकड़ता दिखा। विरोधी दलों द्वारा मुद्दा बनाए जाने के बाद कांग्रेस की ओर सफाई दी गई। कांग्रेस नेताओ ने राहुल गांधी का एक पुरानी फोटो जारी किया, जिसमें वे जनेऊ पहने थे। पार्टी नेताओ ने बताया कि राहुल गांधी कश्मीरी ब्राह्मण हैं, हिन्दू रीति-रिवाज से उनकी बहन प्रियंका गांधी की शादी हुई। उनके पिता राजीव गांधी का अंतिम संस्कार भी हिंदू रीति-रिवाज से हुआ था।