Rahul Gandhi की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू

मणिपुर के थौबल से जनसभा से हुआ यात्रा का आगाज

0

राहुल गांधी ने मणिपुर के थौबल से रविवार को भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू कर दी. यात्रा से पहले राहुल गांधी ने एक सभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहाकि मणिपुर में भाई-बहन और माता-पिता के आंखों के सामने उनके लोग मरे और आज तक देश के प्रधानमंत्री मणिपुर में आपके आंसू पोछने भी नहीं आए. यह शर्म की बात है. उन्होंने कहाकि हम ‘मन की बात‘ सुनाने के लिए नहीं बल्कि आपकी सुनने आए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहाकि मोदी जी समंदर में सैर करने जाते हैं, राम-राम जपते हैं लेकिन मणिपुर नहीं आते. उनके मुंह में राम और बगल में छुरी है. वोट के लिए उन्हें यह सब ढोंगबाजी नहीं करनी चाहिए. खड़गे ने एक शेर पढ़ा-जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का फिर देखना फिजूल है, कद आसमान का.

Also Read : प्रणय रॉय लेकर आए नया वेंचर ‘DeKoder’

उन्होंने कहाकि जब पंडित नेहरू पहली बार मणिपुर आए थे तब उन्होंने इसे भारत का गहना बताया था. यही बात इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने भी कही. यह मणिपुर की धरती के क्रांतिकारी आजादी के लिए लड़ने में भी पीछे नही रहे. राहुल गांधी की भारत जोड़ों न्याय यात्रा के दौरान उनके साथ अशोक गहलोत, सचिन पायलट, आनंद शर्मा, दिग्विजय सिंह, सलमान खुर्शीद और राजीव शुक्ला समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. उनकी यह यात्रा 15 राज्यों के 110 जिलों में जाएगी. इस दौरान राहुल 6700 किमी का सफर तय करेंगे. 20 मार्च को मुंबई में यात्रा का समापन होगा.

यह विचारधारा की लड़ाई है-अधीर रंजन

जनसभा में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहाकि प्रधानमंत्री मणिपुर पर चुप्पी क्यों नहीं तोड़ते ? अधीर रंजन चौधरी ने कहाकि यह विचारधारा की लड़ाई है. मकर संक्रांति के पवित्र बेला में न्याय के लिए यह यात्रा मणिपुर से शुरू हो रही है. यह यात्रा पूरब से पश्चिम तक जाएगी. उन्होंने कहाकि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा ही देश को बचा सकती है. इस यात्रा का चुनाव में जीत या हार से कोई लेना-देना नहीं है. यात्रा के दौरान मीडिया से बातचीत में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहाकि आठ माह हो गये और प्रधानमंत्री अब तक मणिपुर नहीं आए? वह अपनी चुप्पी क्यों नहीं तोड़ते? यहां के लोग राहुल गांधी से मिलने आ रहे हैं और अपना दर्द साझा कर रहे हैं.

राहुल बस से उतरे, बच्चों को गोद में बैठाया

न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी बस से उतरे और लोगों से मुलाकात की. राहुल ने बस के अंदर बच्चों को गोद में बैठाया, कहाकि यात्रा का लक्ष्य आपके मन की बात सुनना है. उन्होंने कहाकि चुनाव में ज्यादा समय नहीं बचा है. इसलिए पैदल के साथ बस यात्रा का फैसला किया. यात्रा शुरू करने के लिए विचार हुए किसी पूरब से तो किसी ने पश्चिम से यात्रा शुरू करने की बात कही. इस पर मैने साफ कह दिया कि भारत जोड़ो यात्रा सिर्फ मणिपुर से शुरू हो सकती है. क्योंकि मणिपुर में भाजपा की नफरत की राजनीति है.

29 जून के बाद से मणिपुर बदल गया

कहाकि 2004 से मैं राजनीति में हूं और पहली बार हिंदुस्तान के एक प्रदेश में गया. यहां का गर्वनेंस का पूरा स्ट्रक्चर बिगड़ गया है. 29 जून के बाद से मणिपुर बदल गया क्योंकि यहां कोने-कोने में नफरत फैली और लाखों लोगों को नुकसान हुआ. इस दौरान राहुल की यात्रा में शामिल होने आए दिग्विजय सिंह, रणदीप सुरजेवाला आदि नेताओं ने न्याय का हक मिलने तक लड़ाई जारी रखने के नारे लगाए. मणिपुर के थौबल में राहुल गांधी यात्रा शुरू करने से पहले ही उनके बड़े-बड़े कटआउट लगाए गए थे. सभा में समर्थकों की भारी भीड़ रही.

मध्य प्रदेश में सात, महाराष्ट्र और गुजरात में पांच-पांच रहेगी यात्रा

मध्य प्रदेश में यह यात्रा सात दिनों में 698 किमी और 9 जिलों को कवर करेगी. यात्रा राजस्थान के 2 जिलों में भी जाएगी. गुजरात और महाराष्ट्र में पांच-पांच दिनों तक यह यात्रा चलेगी. ओडिशा में न्याय यात्रा चार दिन में चार जिलों को कवर करेगी. छत्तीसगढ़ में पांच दिन में सात जिलों में जाएगी. यह यात्रा उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 11 दिन का समय बिताएगी और 20 जिलों को कवर करेगी. यात्रा पश्चिम बंगाल में पांच दिनों तक चलेगी और सात जिलों को कवर करेगी. बिहार में चार दिन में सात जिल और झारखंड में यात्रा आठ दिन में 13 जिलों को कवर करेगी. इसके अलावा नागालैंड में दो दिन में पांच जिले और असम में आठ दिन में 17 जिलों को कवर करेगी. इस दौरान एक-एक दिन के लिए अरूणांचल प्रदेश और मेघालय भी जाएगी.

बस में लगा है मोहब्बत की दुकान का पोस्टर

गौरतलब है कि मणिपुर से तीन मई से कुकी और मैतेई समुदाय के बीच जारी हिंसा में अब तक 200 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. 65 हजार से ज्यादा लोग बेघर हो चुके हैं.राहुल जिस बस से यात्रा कर रहे हैं उस पर मोहब्बत की दुकान टैगलाइन का पोस्टर लगा हुआ है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More