सत्ता में आने के बाद मछुआरों को देंगे सौगात: राहुल गांधी

0

गुजरात के पोरबंदर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने आज एक चुनावी सभा में मछुआरों को भरोसा दिलाया कि यदि कांग्रेस केंद्र में सत्ता में आई तो अलग से मत्स्य मंत्रालय बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मनेरगा के लिए यूपीए सरकार ने 35 हजार करोड़ लगाए और दलितों के परिवारों की जिंदगी बदल दी।  इतना ही पैसा मोदी जी ने टाटा वालों को देकर नैनो की फैक्टरी का तोहफा दिया। राहुल गांधी विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए आज दो दिन के दौरे पर गुजरात आए। उन्होंने यहां मछुआरों से मुलाकात की जनसभा में राहुल ने अपने भाषण की शुरुआत जय भीम बोलकर करी, उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर अपनी कटाछ बातों से व्यंग्य कसा उन्होंने कहा कि इस सरकार ने 90% यूनिवर्सिटी और कॉलेज प्राइवेट कर दिए। गुजरात में बहुत कॉलेज बन सकते हैं मगर जगह नहीं है मोदी के पास मोदी ने जो 22 साल तक गुजरात में किया वह अब हिंदुस्तान में कर रहे हैं।

Also Read:दिल्ली के लोगों को नापसंद आ रहा मेट्रो का किराया

बीजेपी मंत्रियों पर हमला बोला
राहुल ने मछुआरों को नौका के लिए डीजल की खरीद पर मिलने वाली सब्सिडी को समाप्त करने के लिए बीजेपी सरकार की आलोचना खूब जैम कर की। उन्होंने मोदी, रूपानी और अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने 22 साल में दलितों के लिए क्या किया। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के सब चोरों का पैसा नोटबंदी में बदल गया। गुजरात के मछुआरों को प्रदूषण के कारण अब मछली पकड़ने के लिए गहरे समुद्र में जाना पड़ता है। ये प्रदूषण 10-15 उद्योगपतियों ने फैलाया है जो कि मोदी जी के दोस्त हैं।

Also Read: कोरिया ने उठाया अयोध्या की तस्वीर बदलने का ज़िम्मा

मछुआरे और किसानों को समान बताया
राहुल ने मछुआरा समुदाय को संबोधित करते हुए विश्वास जताया कि कांग्रेस राज्य में जीत हासिल करेगी, जहां वह पिछले 22 वर्ष से सत्ता से बाहर है। राहुल ने कहा, ‘मछुआरों का काम किसानों की तरह ही होता है। कुछ समय पहले आप लोगों ने मांग की थी कि कृषि क्षेत्र के लिए मंत्रालय है। तो मछुआरों के लिए क्यों नहीं? मैं आपसे सहमत हूं, और मैं आपसे वादा करता हूं कि केन्द्र में सरकार बनाने के बाद कांग्रेस इसका गठन करेगी। उन्होंने दावा किया कि नरेंद्र मोदी के सीएम रहते बीजेपी नीत राज्य सरकार ने नैनो कार परियोजना के लिए टाटा मोटर्स को 33,000 करोड़ रुपए दिए थे।

Also Read: OMG : सलमान को मिले 35% मार्क्स!

टाटा नैनों फैक्ट्री पर उठाई उगली
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘जब कांग्रेस सत्ता में थी मछुआरों को डीजल खरीद में 25 प्रतिशत सब्सिडी मिलती थी। वह सब्सिडी जो महज 300 करोड़ रुपए सालाना थी, लेकिन यहां बीजेपी सरकार ने समाप्त कर दिया। ये किस तरह का जादू है? वे 33,000 करोड़ रुपए नैनो फैक्ट्री के लिए दे सकते हैं, लेकिन आपको 300 करोड़ रुपए नहीं दे सकते।

Also Read: OMG : इस गांव में रहने का सरकार देगी 45 लाख

प्रदूषण का दोष मोदी को ठहराया 
राहुल ने आरोप लगाया कि‘मुझे पता चला है कि आपको मछलियां पकड़ने के लिए गहरे समुद्र में उतरना पड़ता है। क्यों?  इसका मेन कारण प्रदूषण हैं, ये फैलाया किसने? यकीनन मछुआरों ने नहीं। इसे 10-15 उद्योगपतियों ने फैलाया है। जो कि मोदी जी के दोस्त हैं। उन्होंने आपके सारे पैसे लेकर उन 10-15 लोगों को दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि मछुआरों के लिए कुछ भी ठोस करने के बजाए मोदी ने सारे बंदरगाह ‘अपने कुछ उद्योगपति दोस्तों ’ को दे दिए हैं।

Also Read: फ़िल्मी अंदाज़ में हुई दिल्ली म्यूजियम में 2 करोड़ की चोरी

मोदी के रेडिओ कार्यक्रम की उड़ाई खिल्ली
राहुल ने मोदी के रेडिओ कार्यक्रम मन की बात का भी खूब मज़ाक उड़ाया और कहा कि गुजरात में सत्ता में आने के बाद कांग्रेस सरकार के दरवाजे खोल दिए जाएंगे। उन्होंने कहा ‘मुझे विश्वास है कि कांग्रेस ये चुनाव जीतेगी और उसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय और विधानसभा के दरवाजे आपके लिए खोल दिए जाएंगे ताकि आप हमें अपने मन की बात बता सकें। अभी तक वो दरवाजे केवल अमीरों के लिए खुले थे और केवल उन्हीं की बात सुनी जाती थी। आपकी आवाज कभी सरकार तक नहीं पहुंची।’ सत्ता में आने के बाद मैं आप सभी दलित भाइयों का उचित तरह से ध्यान रखुगा।

साभार: (NDTV इंडिया) 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More