राहुल गांधी ने पीएम मोदी से की बात, वायनाड के लिए मांगी मदद
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल और अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में बाढ़ की स्थिति को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और उनसे सहायता मांगी।
वायनाड से सांसद गांधी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के मुताबिक, उन्होंने प्रधानमंत्री से बात की और केरल खासकर वायनाड में बाढ़ एवं भूस्खलन से प्रभावित लोगों के लिए हर संभव सहायता की मांग की।
उनके ट्विटर हैंडल पर कहा गया है, ‘प्रधानमंत्री ने आपदा से प्रभावित लोगों के लिए हर जरूरी सहायता का भरोसा दिया है।’
इससे पहले देश कई हिस्सों और केरल में आई भयावह बाढ़ पर चिंता प्रकट करते हुए राहुल गांधी ने गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया था कि वे बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आएं।
उन्होंने यह भी कहा था कि वह अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में बाढ़ की स्थिति और मदद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करेंगे।
देश भर में बाढ़ का कहर-
देश के कई हिस्सों में लोग बाढ़ से परेशान हैं। सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में देखा जा रहा है।
तीनों राज्यों के कई जिलों में एनडीआरएफ, तीनों सेनाएं, तटरक्षकबल और राज्य आपदा राहत बल लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं।
केरल में बाढ़ के कारण पिछले तीन दिन में 22 लोगों की मौत हो गई है, राज्य में बारिश कम हुई है लेकिन वायनाड, मलप्पुरम, कासरगोड, कोझीकोड, एर्नाकुलम, थ्रिशुर में हालात काफी खराब हैं।
यहां 351 राहत शिविरों में 23000 लोगों को रखा गया है, मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने हालात का जायजा लेने के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की है।
यह भी पढ़ें: बारिश से हाल बेहाल पाकिस्तान, अब तक सात की मौत
यह भी पढ़ें: पुलिसवाले ने इस तरह बचाई मासूम की जान, हर तरफ हो रही वाहवाही
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)