बारिश से हाल बेहाल पाकिस्तान, अब तक सात की मौत

0

पाकिस्तान के विभिन्न हिस्सों में बारिश से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं में चार बच्चों और एक महिला सहित कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। 

पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम खैबर-पख्तुनख्वा प्रांत में दो बच्चे और एक महिला सहित पांच लोगों की रविवार को मौत हो गई।

प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक, शांगरीला में दो और बुनेर, मानसेहरा और एबटाबाद में दो लोगों की मौत हो गई। घटना में छह महिला सहित 18 से अधिक लोग घायल हो गए।

एक पाकिस्तानी अखबार के अनुसार, प्रांत में भारी बारिश से पांच घरों, दो झोपड़ियों और तीन स्कूल इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है।

बाढ़ के कारण तिरिच मीर और कोश्त सहित चितराल के अलग-अलग इलाकों को बाढ़ के कारण यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।

पंजाब प्रांत में कम से कम दो बच्चों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। खबर में बताया गया है कि सरगोधा शहर में छत गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई।

शेखूपुरा में पांच और छत गिरने की घटनाएं सामने आईं और अधिकारियों ने घायलों की संख्या 10 बताई है।

पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बारिश और बाढ़ से राहत के कोई आसार नहीं हैं। इसके साथ ही इस्लामाबाद, रावलपिंडी, गुजरांवाला, सरगोधा, फैसलाबाद, मुल्तान तथा बहावलपुर में अगले 24 घंटों में भारी बारिश होने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें: पवन सिंह की ‘जय हिंद’ के ट्रेलर रिलीज, YouTube पर मचाया धमाल

यह भी पढ़ें: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, जैश के टॉप कमांडर को किया ढेर

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More