राहुल गांधी के ‘डंडे’ वाले बयान पर बवाल, हर्षवर्धन की तरफ दौड़ पड़े कांग्रेसी सांसद
राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में की गई ‘डंडा’ वाली टिप्पणी को लेकर लोकसभा में शुक्रवार को काफी हंगामा हुआ।
गुरुवार को खुद पीएम मोदी ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान को लेकर तंज कसा था तो शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने एक सवाल का जवाब देने के दौरान राहुल गांधी की आलोचना की।
हर्षवर्धन के इस बयान से कांग्रेस सांसद इस कदर उत्तेजित हो गए कि वे हर्षवर्धन की सीट की ओर बढ़ गए। विपक्षी सांसदों ने केंद्रीय मंत्री को घेर लिया।
हंगामे के कारण स्पीकर को सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। भाजपा ने विपक्षी सांसदों के इस व्यवहार को गुंडागर्दी करार दिया। साथ ही आरोपी लगाया कि राहुल गांधी के इशारे पर हर्षवर्धन के साथ हाथापाई की कोशिश की गई।
ऐसा क्या बोले हर्षवर्धन-
दरअसल हर्षवर्धन जब राहुल गांधी के सवाल का जवाब देने उठे तो उन्होंने अपने वक्तव्य की शुरुआत करते हुए कहा, ‘राहुल गांधी जी के सवाल का जवाब देने से पहले मैं उनकी अभद्र भाषा की निंदा करना चाहता हूं जिसका इस्तेमाल उन्होंने देश की प्रधानमंत्री के लिए किया।
इतना कहते ही कांग्रेस सांसदों ने शोर-शराबा शुरु कर दिया। शोर-शराबे के बीच भी हर्षवर्धन ने बयान पढ़ना जारी रखा।
उन्होंने कहा, ‘राहुल जी ने कहा कि छह महीने बाद इस देश का युवा नरेंद्र मोदी को डंडे मार-मार के देश के बाहर कर देंगे।’
उन्होंने कहा कि आखिर जिस राहुल गांधी के पिता खुद प्रधानमंत्री रहे हों, वो किसी दूसरे प्रधानमंत्री के लिए इस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग कैसे कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: युवा राष्ट्रीय लोकदल ने शुरू किया ‘सेल्फी विद गड्ढा’ अभियान
यह भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे सरकार में मचा बवाल, शिवसेना नेता अब्दुल सत्तार ने दिया मंत्री पद से इस्तीफा
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)