#BharatBandh : सड़क पर उतरने वाले दलितों को राहुल ने किया सलाम

0

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत बंद के समर्थन में बोले। उन्होंने इसी के साथ सड़क पर उतरने वाले दलितों को सलाम किया। कहा है, “दलितों को भारतीय समाज के सबसे निचले पायदान पर रखा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के डीएनए में है।

मोदी सरकार से अपने अधिकारों की रक्षा की मांग उठा रहे हैं

जो इस सोच को चुनौती देता है, उसे वे हिंसा से दबाते हैं।” कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे बताया, “हजारों दलित भाई-बहन आज सड़क पर उतरकर नरेंद्र मोदी सरकार से अपने अधिकारों की रक्षा की मांग उठा रहे हैं।

Also Read : एक्ट में बदलाव के खिलाफ भारत बंद, अररिया में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन रोकी

हम उन सभी को सलाम करते हैं।” आपको बता दें कि दलित संगठनों ने आज (2 अप्रैल) को भारत बंद बुलाया है। ऐसा एससी-एसटी एक्ट के मामले में सुप्रीम कोर्ट में फैसले को लेकर हुआ है। छह राज्यों में बड़े स्तर पर इसका असर देखने को मिला, जिसमें मध्य प्रदेश और राजस्थान में हिंसक प्रदर्शन भी हुए।

बेतिया में एक रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की गई

खबर लिखे जाने तक एक की मौत और 30 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी है।बिहार के बेतिया में एक रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की गई। घटना के दौरान आसपास मौजूद यात्रियों में इससे हड़कंप मच गया था।’

जनसत्ता

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More