मैं 'शिव भक्त' हूं किसी से नहीं डरता : राहुल गांधी

0

मंदिर-मंदिर जा रहे राहुल ने बीजेपी की ओर से उठ रहे सवालों पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं शिव का भक्त हूं और मुझे फर्क नहीं पड़ता, बीजेपी जो भी कहे। इससे पहले राहुल ने मेहसाणा के पास बहुचरा जी मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की। पाटन पहुंचकर राहुल मीडिया से मुखातिब हुए। यहां मंदिरों में दर्शन से जुड़े सवालों पर उन्होंने कहा, ‘मैं शिव का भक्त हूं, सच्चाई में विश्वास करता हूं। बीजेपी जो भी बोले, मैं अपनी सच्चाई में विश्वास करता हूं।’
मंदिर में माथा टेक रहे हैं राहुल गांधी
राहुल ने यह बयान उनके मंदिर जाने पर उठ रहे सवालों के संदर्भ में दिया। राहुल इससे पहले गुजरात में कई मंदिरों में जाकर पूजा और दर्शन कर चुके हैं। बीजेपी का राहुल पर निशाना इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भूपेंद्र यादव ने कहा, ‘कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी मंदिरों में जा रहे हैं और पूजा कर रहे हैं, यह संस्कृति का हिस्सा है और अच्छा भी है। हालांकि यह प्रवृत्ति अपने आप आती है और यह सिर्फ चुनाव तक सीमित नहीं रहना चाहिए।’
Also Read : हिंदुत्व का डंका पीटने वाली मोदी सरकार बचाएगी रामसेतु !

साल 2012 में कांग्रेस का रहा शानदार प्रदर्शन
11 नवंबर को राहुल गांधी ने गुजरात का अपना तीन दिवसीय दौरा शुरू किया था। इस बार कांग्रेस नेता की नजर उत्तरी गुजरात पर है। यह इलाका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का गढ़ माना जाता है। हालांकि उत्तरी गुजरात में कांग्रेस ने पिछले विधानसभा चुनाव (2012) में शानदार प्रदर्शन किया था। यहां कांग्रेस ने 32 में से 18 सीटों पर जीत दर्ज की थी। उत्तरी गुजरात में ही पाटीदार आंदोलन का सबसे ज्यादा प्रभाव देखा गया था।
मां चामुंडा देवी के किए दर्शन
2015 में हुए स्थानीय निकाय चुनाव में बीजेपी की यहां करारी शिकस्त हुई थी। ऐसे में कांग्रेस को उम्मीद है कि ठाकोर सेना और ओएससी (OBC, SC ऐंड ST) एकता मंच के संस्थापक अल्पेश ठाकोर के साथ हाथ मिलाने से उसे जरूर फायदा होगा। ठाकोर समुदाय का उत्तरी गुजरात में गहरा प्रभाव है। इससे पहले सितंबर में भी राहुल ने गुजरात का तीन दिवसीय दौरा किया था। राहुल ने सौराष्ट्र के मशहूर द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन करके अपनी नवसृजन यात्रा की शुरुआत की थी। यात्रा के तीसरे दिन राहुल करीब 1000 सीढ़ियां चढ़कर चोटीला में पहाड़ी पर स्थित मां चामुंडा के दर्शन के लिए पहुंचे थे।
साभार- नवभारत टाइम्स

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More