जानिए, क्यों राहुल गांधी ने लिखा गैर-हिन्दूओं की लिस्ट में अपना नाम?
गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के मद्देनजर लगभग 18 मंदिरों में दर्शन करने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को सोमनाथ मंदिर पहुंच गए। राहुल गांधी के मंदिर पहुंचने के बाद जो हुआ, उस पर विवाद खड़ा हो गया है। बता दें कि मंदिर में एंट्री के लिए रजिस्टर में नाम लिखे जाने को लेकर राहुल गांधी चर्चा में आ गए हैं।
एक हिंदू मंदिर, सोमनाथ मंदिर
दरअसल, मंदिर परिसर में लगे बोर्ड पर स्पष्ट लिखा हुआ है कि सोमनाथ एक हिंदू मंदिर है और गैर-हिंदू अनुमति लेने के बाद ही इसमें प्रवेश और दर्शन कर सकता है और इसके लिए बनाए गए रजिस्टर में गैर-हिंदुओं को अपना नाम और विवरण भरना होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राहुल गांधी के मीडिया को-ऑर्डिनेटर मनोज त्यागी ने सोमनाथ मंदिर के एंट्री रजिस्टर में राहुल गांधी और अहमद पटेल का नाम दर्ज किया और इसी बात पर विवाद होने लगा कि आखिर राहुल गांधी को क्यों गैर-हिन्दू बनकर मंदिर में प्रवेश लेना पड़ा।
विवाद में बीजेपी की साजिश
आपको बता दें कि सोमनाथ मंदिर में गैर हिंदुओं के प्रवेश करने पर कोई रोक नहीं है, लेकिन गैर-हिन्दूओं के लिए अलग नियम होते हैं। जबकि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर कह रही है कि राहुल गांधी का नाम बाद में मंदिर के एंट्री रजिस्टर में जोड़ दिया गया है और इस मामले के लिए कांग्रेस बीजेपी की साजिश बता रही है।
ALSO READ : हिंसा के बीच उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव सम्पन्न
लिस्ट में साफ दिख रहा है कि सोमनाथ मंदिर के रजिस्टर में राहुल गांधी जी लिखा हुआ है। अगर राहुल गांधी स्वयं अपना नाम लिखते तो अपने नाम के साथ ‘जी’ नहीं लिखते। कांग्रेस इस मामले को लेकर बीजेपी को जिम्मेदार बता रही है। वहीं सोमनाथ मंदिर के ट्रस्टी पी.के. लाहिड़ी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने मीडिया को कुछ नहीं बताया।
मोदी ने किया राहुल गांधी पर हमला
पीएम मोदी ने भी राहुल गांधी के सोमनाथ जाने पर हमला करते हुए तंज कसा। पीएम ने कहा, ‘आज सोमनाथ मंदिर को याद करने वाले क्या अपना इतिहास भूल गए हैं। आपके ही परिवार के सदस्य और हमारे पहले प्रधानमंत्री यहां पर सोमनाथ मंदिर बनाए जाने के विचार से खुश नहीं थे।’
राहुल गांधी के सोमनाथ मंदिर के विवाद पर कांग्रेस ने सफाई देते हुए कहा कि राहुल गांधी जनेऊ पहनने वाले विशुद्ध हिन्दू हैं। पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी ‘जनेऊधारी हिन्दू’ हैं। जो अपने पिता के अंतिम संस्कार में पहना था।