रुकना नहीं चाहते हैं राहुल गांधी, हाथरस में पीड़ितों से मिलकर दिया बड़ा संदेश

0

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे राहुल गाँधी के तेवर अब बदले- बदले से नजर आ रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल एकदम आक्रामक हैं. इस पद को ग्रहण करने के बाद राहुल गाँधी मोदी सरकार पर तीखे हमले कर रहे हैं जिससे मोदी सरकार घबरा गई है. संसद में आक्रामक तेवर दिखते हुए वह सरकार को पेपरलीक, अग्निवीर, महंगाई जैसे युवाओं और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर वह लगातार घेर रहे हैं.

वहीं, दूसरी तरफ मोदी सरकार राहुल गाँधी पर भ्रामक दावों के जरिए जनता को गुमराह करने का आरोप लगा रही है लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 में आये परिणामों के बाद उत्साहित राहुल गांधी रुकना नहीं चाहते. इसी के चलते 2 जुलाई को उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान हुई भगदड़ की घटना के बाद आज राहुल गांधी हाथरस पहुंचे. रास्ते में अलीगढ़ के पिलखना गांव में पहुंचकर हाथरस भगदड़ हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की. उनके जख्मों पर मरहम लगाने की कोशिश की. उसके बाद वह हाथरस पहुंचे और पीड़ित परिवारों से उनका दर्द जाना.

राहुल गांधी ने सुना पीड़ितों का दर्द…

हाथरस में पीडियों से मुलाकात के दौरान राहुल का एक नया अवतार देखने को मिला. इस दौरान राहुल एक संवेनशील राजनेता की तरह दिखे. एक ऐसे नेता की जिसे अपने बीच पाकर पीड़ित उसके कंधे पर सिर रखकर बेजार रो सकें. एक ऐसा नेता जिससे गले लिपटकर अपना गम सुना सके. पीड़ितों ने राहुल गांधी से अपना दर्द बयां किया. सत्संग में मचे भगदड़ के डरावने मंजर को याद किया. इस दौरान एक पीड़िता ने बताया कि उनकी बेटी उनकी ही एक दूसरी बेटी की गोद में तड़प-तड़पकर मर गई. राहुल गांधी एक-एक कर पीड़ितों का दर्द सुनते रहे. उन्हें मदद का भरोसा दिया. कहा कि वह इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे.

उनके दौरे को राजनीति के चश्मे से न देखा जाए- राहुल गांधी

हाथरस पहुंचे राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनके दौरे को राजनीति के चश्मे से न देखा जाए. उन्होंने कहा कि इस हादसे में कई परिवार प्रभावित हुए हैं और कई की मौत हुई है. मैं इस मामले का राजनीतिकरण नहीं चाहता. सिस्टम में कमियां हैं…मैं समझता हूं कि इन लोगों को और ज्यादा मुआवाज मिलना चाहिए क्योंकि ये परिवार बहुत ही गरीब हैं. मैं यूपी के सीएम से गुजारिश करता हूं कि वह खुले दिल से मुआवजा मुहैया कराएं. उन्हें इसकी जरूरत है, जितना जल्दी संभव हो सके, और ज्यादा मुआवजा दिया जाना चाहिए.

भारी बारिश की चेतावनी, 10 जिलों में अलर्ट जारी…

चुनाव परिणाम के बाद बदले हैं राहुल के तेवर

बता दें कि 4 जून को आए नतीजों के बाद राहुल गांधी बदले बदले से नजर आ रहे हैं. भले ही नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन गए हो लेकिन इस बार उनकी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है.’अबकी बार 400 पार’ का दम भर भर रही बीजेपी बमुश्किल 240 सीट ही जीत पाई, लेकिन 2014 और 2019 में क्रमशः 44 और 52 सीट हासिल करने वाली कांग्रेस इस बार 99 सीट पर पहुंच गई. वैसे तो ये कांग्रेस का अबतक का तीसरा सबसे खराब प्रदर्शन है लेकिन मोदी सरकार के गठबंधन की बैसाखी पर जाने से विपक्षी दलों खासकर कांग्रेस में एक अलग ही जोश है.

श्रीयंत्र आकार के रथ पर विराजमान होंगे भगवान जगन्नाथ, वाराणसी की गलियों में करेंगे भ्रमण

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More