कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की अगुवाई में गुरुवार को विपक्षी पार्टियों द्वारा संसद से विजय चौक तक साझा मार्च निकाला गया। इस मार्च में एक दर्जन से अधिक राजनीतिक दल शामिल हुए।
इस दौरान राहुल गांधी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाया। राहुल गांधी ने सदन में सांसदों के साथ बदसलूकी होने की बात भी कही।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पहली बार राज्यसभा में सांसदों की पिटाई की गई, बाहर से लोगों को बुलाया गया और सांसदों के साथ धक्का-मुक्की की गई।
चेयरमैन की जिम्मेदारी सदन को चलाने की है, विपक्ष की बात सदन में क्यों नहीं रख सकते हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि देश का प्रधानमंत्री आज देश को बेचने का काम कर रहा है, दो-तीन उद्योगपतियों को देश की आत्मा बेची जा रही है।
यह भी पढ़ें: महंगाई को लेकर राहुल गांधी का ट्वीट- PM का एक ही कायदा, देश फूंककर मित्रों का फायदा
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की ‘आम पॉलिटिक्स’ पर योगी आदित्यनाथ का पलटवार, कहा- आपका टेस्ट ही…
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)