राहुल गांधी समेत कांग्रेस के इन दिग्गजों पर देशद्रोह का मुकदमा
पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद जिस तरह भारतीय सेना ने अपने शौर्य का परिचय दिखाते हुए पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर जैश के आतंकी ठिकानों को तबाह किया । इस पर जहां पूरे देश मे शहीदों की शहादत के बदले की इस करवाई पर जश्न मनाया गया तो दूसरी तरफ विपक्ष के कई नेता इस करवाई पर सरकार से यह सबूत मांग रहे है कि आखिर इस कार्रवाई में कितने आतंकी मारे गए। इसका अब विरोध भी शुरू हो गया है।
वाराणसी में राहुल, नवजोत और दिग्विजय पर लगे आरोप
इसी कड़ी में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ राष्ट्रदोह के तहत एसीजीएम 6 की अदालत में मुकदमा पंजीकृत करने के लिए परिवाद दाखिल किया गया।
एसीजीएम 6 की अदालत में राष्ट्रदोह के तहत परिवाद दाखिल
परिवाद दाखिल करने वाले अधिवक्ता कमलेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि हमने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने के लिए एसीजीएम 6 की अदालत में राष्ट्रदोह के तहत परिवाद दाखिल किया है।
ये भी पढ़ें: बालाकोट एयर स्ट्राइक पर दिग्विजय सिंह का सवाल, PM बताएं झूठा कौन?
पाकिस्तान पर भारतीय एयर स्ट्राइक मामलाः
अधिवक्ता ने बताया कि भारतीय वायु सेना ने जिस तरीके से पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक कर जैश के आतंकी ठिकानों ध्वस्त किया और एक बड़ी कार्रवाई की है जो पुख्ता सबूत और खुफिया सूचना पर आधारित थी उसको नकारा जा रहा है और उस एयर स्ट्राइक पर सबूत मांगा जा रहा है।
इस तरह के बयान बाजी से सेना का मनोबल टूटता है और देश की अखंडता, सुरक्षा,संरक्षता प्रभावित होती है । राष्ट्रदोह के तहत आने वाली धारा 505 ए, 124 ए और धारा 511 के तहत परिवाद दाखिल किया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)