राहुल की नागरिकता विवाद पर बोलीं बहन प्रियंका, ‘क्या बकवास है ये’
नागरिकता के मुददे पर गृह मंत्रालय द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस जारी किया गया है। इस मामले पर कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है। प्रियंका गांधी ने कहा कि पूरे हिंदुस्तान को मालूम है राहुल गांधी की नागरिकता क्या है।
प्रियंका गांधी ने कहा, ‘क्या बकवास है ये। पूरे हिंदुस्तान को मालूम है कि राहुल गांधी उनके सामने पैदा हुए, उनके सामने परवरिश हुई। उनके सामने बड़े हुए।’
मंगलवार को राज्यसभा सांसद डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी से शिकायत मिलने के बाद गृह मंत्रालय ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को उनकी नागरिकता पर नोटिस जारी किया है।
मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स (MHA) ने राहुल गांधी से इस मामले में 15 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा है।
क्या बोले गृह मंत्री?-
इस मामले पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है और इसका ‘टाइमिंग’ से कोई लेना देना नहीं है ।
राजनाथ ने इस बाबत सवाल पूछ जाने पर कहा कि यह कोई बड़ा घटनाक्रम नहीं है । यह सामान्य प्रक्रिया है।
पहले भी उठ चुका है ये सवाल-
अमेठी में एक निर्दलीय उम्मीदवार भी राहुल की नागरिकता को लेकर सवाल उठा चुके हैं लेकिन निर्वाचन अधिकारी ने राहुल के नामांकन पत्र को वैध करार दिया।
कांग्रेस अध्यक्ष की नागरिकता के मामले में मिली शिकायत के आधार पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें नोटिस जारी कर एक पखवाड़े के भीतर इसपर उनका ‘तथ्यात्मक रूख’ पूछा है।
गृह मंत्रालय ने एक पत्र में कहा कि उसे भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से अर्जी मिली है। उसमें कहा गया है कि राहुल गांधी ब्रिटेन में 2003 में पंजीकृत कंपनी बैकऑप्स लिमिटेड के निदेशकों में शामिल थे।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की नागरिकता पर सवाल, गृह मंत्रालय ने 15 दिन में मांगा जवाब
यह भी पढ़ें: संघमित्रा का ऐलान, ‘गुंडों से भी बड़ी गुंडी हूं मैं’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)