पूर्व PM Rajeev Gandhi की 32वीं डेथ एनिवर्सरी पर भावुक हुए राहुल गांधी, ‘पापा आप मेरे साथ ही हैं…’

0

लखनऊ : आज देश आधुनिक भारत के निर्माता व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 32वीं पुण्यतिथि पर याद कर रहा है। 21 मई, 1991 को एक आत्मघाती बम धामाके में राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी। यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, केसी वेणूगोपाल व अन्य ने दिल्ली के वीर भूमि में राजीव गांधी स्मारक पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

पापा को याद कर भावुक हुए राहुल गांधी – ‘पापा, आप मेरे साथ ही हैं…’

वहीं, पिता को श्रद्धांजलि देने से पूर्व राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए उन्होंने अपने पिता राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही लिखा, ”पापा, आप मेरे साथ ही हैं, एक प्रेरणा के रूप में, यादों में, सदा!’ इस वीडियो में राजीव गांधी ने देश में विकास में क्या-क्या योगदान दिया, उसको पेश किया गया है। इस वीडियो में उनके शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीरों से लेकर प्रधानमंत्री रहते हुए देश को लेकर एक झलक पेश की गई है।

आधुनिक भारत के निर्माता थे पूर्व पीएम राजीव गांधी

पूर्व पीएम राजीव गांधी वह आधुनिक भारत के निर्माता थे, जिन्होंने डिजिटल क्रांति और कई पहलुओं की नींव रखी, जो भारत को और अधिक ऊंचाइयों पर ले गए। आज दिवंगत राजीव गांधी को उनकी 32वीं पुण्यतिथि पर देश के अविश्वसनीय नेता, भारत रत्न और भारत के पूर्व पीएम के तौर पर याद कर रहा है।

बम धमाके में हुई थी पूर्व पीएम राजीव गांधी की हत्या

21 मई, 1991 को राजीव गांधी की तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक चुनावी रैली के दौरान धनु नाम की लिट्टे की एक आत्मघाती हमलावर ने हत्या कर दी थी। सुबह 10 बजे के करीब एलटीटीई की महिला चरमपंथी धनु ने राजीव को फूलों का हार पहनाने के बाद उनके पैर छूए। इस दौरान झुकते हुए कमर पर बंधे विस्फोटकों को उसने ब्लास्ट कर दिया। जैसे ही महिला झुकी उसके शरीर में लगा आरडीएक्स फट गया और गांधी की मौत हो गई। उस समय राजीव तमिलनाडु के श्रीपेरुमबुदुर में चुनाव प्रचार के लिए गए थे। यह आत्मघाती हमला लिबरेशन टाइगर्स ऑफ़ तमिल ईलम (लिट्‍टे) ने किया था।

श्रीपेरंबदूर में राजीव गांधी की याद में बना है मेमोरियल

तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में राजीव गांधी की याद में एक मेमोरियल बनाया गया है। राहुल गांधी भी पिछले साल भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अपने पिता के स्मारक पर पहुंचे थे। कांग्रेस हर साल 21 मई को राजीव गाधी के शहादत दिवस के रूप में मनाती है। इस दिन देशभर में ब्लड डोनेशन कैंप और कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते है।

 

Also Read : भाजपा नेता का दावा- डीएमके नेता सरकारी मशीनरी का कर सकते हैं प्रयोग, ट्रैक करें 2000 के नोट

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More