Rajiv Gandhi Death anniversary: कांग्रेस नेता, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 33वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. वही उनके बेटे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने व्हाट्सप चैनल पर अपने पिता के साथ बचपन की तस्वीरे साझा की है. जिनमें वे अपनी पिता के साथ नजर आ रहे है. इस तस्वीरों को साझा करते हुए राहुल गांधी ने अपने पिता को एक इमोशनल मैसेज भी लिखा है.
राहुल ने लिखा इमोशनल मैसेज
राहुल ने अपने व्हाट्सएप चैनल पर यह तस्वीर साझा करते हुए चुनावी दौर में अपने पिता के लिए एक इमोशनल मैसेज लिखा है. जिनमें वे अपने पिता है वादा करते हुए लिखते है कि, पापा, आपके सपने, मेरे सपने, आपकी आकांक्षाएं, मेरी ज़िम्मेदारियां।आपकी यादें, आज और हमेशा, दिल में सदा।
पिता संग सफर करते राहुल गांधी
राहुल गांधी द्वारा साझा की गयी अपने पिता संग तस्वीरो में से एक तस्वीर में राहुल गांधी अपने पिता राजीव गांधी के साथ हेलिकॉप्टर में बैठे हुए नजर आ रहे है, इस दौरान नन्हे राहुल गांधी अपने पिता को गौर से निहारते हुए नजर आ रहे है. मालूम होता है कि, यह तस्वीर किसी चुनाव प्रचार के दौरान जनसभा से पहली ली गयी होगी.
पिता संग खाना खाते राहुल गांधी
जिस तरह से कहा जाता है कि, राजीव गांधी काफी जमीनी नेता थे, उसकी झलक इस तस्वीर में साफ देखी जा सकती है. राजीव गांधी अपने बेटे के साथ ही जमीन में आम लोगोें के साथ साथ पत्तल में खाना खाते हुए नजर आ रहे है. इस दौरान नन्हे राहुल गांधी मुस्कुराते हुए नजर आ रहे है.
Also Read: UP Weather Update: यूपी के लिए अच्छी खबर, इस साल जमकर बरसेगा मानसून.
एयरपोर्ट पर अपने पिता संग राहुल गांधी
यह तस्वीर किसी दौरे के दौरान की प्रतीत होती है, जिसमें राजीव गांधी को एयरपोर्ट पर वहां मौजूद लोगों के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता है. इस तस्वीर में राजीव गांधी अपने बेटे के कंधे पर स्नेह भरा हाथ रखे नजर आ रहे है, वही राहुल गांधी किस विचार पूर्ण स्थित में है.
Beta feature
Beta feature
Beta feature
Beta feature