विपक्षियों को बड़ा झटका, राहुल गांधी का नामांकन वैध
अमेठी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नामांकन को वैध पाया गया। राहुल गांधी के नामांकन पत्र को जिला निर्वाचन अधिकारी राम मनोहर मिश्रा ने वैध करार दिया। इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष के नामांकन को रद्द करने की मांग वाली अर्जी भी सोमवार को खारिज कर दी गई।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। यहां से चुनाव में खड़े निर्दलीय प्रत्याशी ने राहुल गांधी की नागरिकता और डिग्री पर सवाल उठाते हुए नामांकन पत्र खारिज करने की अपील की थी।
जिला निर्वाचन अधिकारी मिश्रा ने राहुल गांधी के वकील की दलीलें सुनने के बाद उनकी ओर से पेश दस्तावेजों को सही पाया।
राहुल की नागरिकता पर उठे थे सवाल-
उल्लेखनीय है कि अमेठी से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे ध्रुव लाल के वकील रवि प्रकाश ने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष राहुल की नागरिकता को लेकर सवाल उठाया था।
उन्होंने निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की थी कि राहुल गांधी ने ब्रिटिश नागरिकता ली थी इसलिए उनका नामांकन रद्द किया जाए। रवि प्रकाश ने ब्रिटेन में पंजीकृत एक कंपनी के कागजात के आधार पर यह दावा किया था।
जमा किये गए थे दस्तावेज-
राहुल गांधी द्वारा दाखिल किए गए नामांकन पत्र के विरुद्ध आपत्ति दाखिल करते हुए ध्रुव लाल ने कहा था कि राहुल के निवास के बारे में हमें यह जानकारी मिली है कि वह भारतीय नहीं है, दूसरे देश के हैं। इस संबंध में दस्तावेज मिले हैं।
इस मामले पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा ने कहा था कि गांधी परिवार आजाद के पहले से पूरा इतिहास रहा है। उनकी भारतीयता पर, उनकी नागरिकता पर, उनकी राष्ट्रीयता पर कोई सवाल कोई प्रश्न नहीं उठा सकता।
यह भी पढ़ें: नामांकन पत्र पर फंसे राहुल गांधी
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की नागरिकता पर छह माह में केंद्र सरकार करे फैसला: हाईकोर्ट
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)