राहुल द्रविड़ फिर बने हेड कोच, इस टीम की मिली जिम्मेदारी…

0

Rahul Dravid Head Coach: भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ को IPL 2025 के लिए बड़ी जिम्मेदारी मिली है. राहुल द्रविड़ को IPL की टीम राजस्थान रॉयल्स का हेड कोच बनाया गया है. याद रहे कि जुलाई में टी- 20 विश्वकप जीतने वाली टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ही थे.

राहुल ने साइन की राजस्थान की डील…

ESPN Cric Info की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान रॉयल्स के साथ राहुल द्रविड़ ने डील फाइनल की है. वह आगामी मेगा ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों को रिटेन करने के बारे में शुरुआती बातचीत की है. द्रविड़ का अंडर-19 के जमाने से ही राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के साथ लंबा  रिलेशनशिप रहा है.

RR के साथ राहुल का इतिहास…

बता दें कि राहुल द्रविड़ का राजस्थान के साथ लंबा इतिहास रहा है. द्रविड़ ने टीम के साथ 4 साल तक काम किया. IPL के सीजन 12 और 13 में टीम के कप्तान थे जबकि 2014 और 2015 में टीम में मेंटर के तौर पर काम किया. 2016 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए काम किया लेकिन बाद में साल 2019 में उन्हें बेंगलुरु के NCA में जिम्मेदारी मिल गई और साल 2021 में उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया. अपने तीन साल के कोचिंग कार्यकाल में द्रविड़ ने भारतीय टीम को WTC फाइनल में पहुंचाया और हाल ही में टीम इंडिया टी- 20 विश्व कप विजेता बनी.

16 साल से राजस्थान को खिताब का इंतजार…

राजस्थान रॉयल्स 2008 के बाद यानि आईपीएल की सीजन शुरुआत से अभी तक कोई मुकाबला नहीं जीत सका है और उसके जीतने का इंतजार लंबा होता जा रहा है. टीम एक बार 2022 में उपविजेता रही थी जब उसकी की कमान संजू निभा रहे थे लेकिन 2023 में टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही. जबकि साल 2024 के IPL में RR क्वालीफ़ायर 2 से बाहर हो गई थी.

ALSO READ: देश को विश्व गुरु बनाने के लिए सभी को बनाएंगे पार्टी का प्राथमिक सदस्यः जयवीर सिंह

ALSO READ: अखिलेश का पलटवार, सीएम BJP का नाम बदल दें…

राठौर की भी हो सकती है वापसी…

कहा जा रहा है कि भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज विक्रम राठौर की भी राहुल के साथ राजस्थान में वापसी हो सकती है. विक्रम को टीम में राहुल का असिस्टेंट कोच बनाया जा सकता है.भारत के पूर्व सेलेक्टर राठौड़ 2019 में भारत के बल्लेबाजी कोच बनने से पहले NCA में द्रविड़ के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More