राहुल गांधी का PM मोदी को डिबेट चैलेंज!
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस पार्टी ने अपने इस घोषणा पत्र का नाम ‘हम निभाएंगे’ रखा है। इस दौरान यूपीए चैयरपर्सन सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मौजूद रहे।
घोषणा पत्र जारी करते हुए पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहस के लिए खुली चुनौती दी। उन्होंने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती देता हूं कि वे मेरे साथ खुली बहस करें। नरेंद्र मोदी छिप रहे हैं, वह डरे हुए हैं। मोदी सच्चा डिबेट नहीं करना चाहते हैं। भ्रष्टाचार, राष्ट्रीय सुरक्षा पर मोदी मुझसे डिबेट करें। चुनौती देता हूं विदेश नीति, भ्रष्टाचार पर पीएम मोदी मुझसे डिबेट करें।’
पीएम बनने को लेकर बोले राहुल-
घोषणा पत्र जारी करते हुए पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘चौकीदार छुप सकता है लेकिन भाग नहीं सकता है। चौकीदार ने ही चोरी करवाई है।’ इस दौरान एक पत्रकार ने राहुल गांधी से प्रधानमंत्री बनने को लेकर सवाल किया तो राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं तो अपना काम कर रहा हूं। प्रधानमंत्री बनाना देश की जनता का काम है, ये तो वही तय करेगी।’
राहुल गांधी ने कहा कि घोषणा पत्र में भी जो हो वह सच हो, उसे लागू किया जा सके। आज हमारे पीएम द्वारा सैकड़ों झूठ बोले जा रहे हैं। घोषणा पत्र में हम लोगों से संबंधित योजनाओं को लागू करेंगे।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, गरीब-किसान और रोज़गार पर जोर
यह भी पढ़ें: ‘कांग्रेस की सरकार बनने पर छह हजार में से काट लेना पत्नी का गुजारा भत्ता’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)