रायबरेली: जिला अस्पताल में लीक हुई जहरीली गैस, भगदड़ में मरीजों को निकाला

0

यूपी के रायबरेली के बड़ा हादसा होते-होते रह गया. यहां के जिला अस्पताल में जहरीली गैस के लीक होने पर भगदड़ मच गई. मरीज, तीमारदार और पैरामेडिकल स्टाफ अपने बचाव के लिए भागता दिखाई दिया. वहीं, डॉक्टरों और कंपाउंडरों ने आनन-फानन में मरीजों को बाहर निकालकर किसी तरह से दूसरे वार्डों में शिफ्ट किया. घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे.

दरअसल, शुक्रवार की दोपहर करीब 02:30 बजे जिला अस्पताल के हड्डी वार्ड व बर्न वार्ड के आसपास फॉर्मलीन गैस (दम घुटने वाली गैस) लीक होने लगी. इस दौरान मरीजों और तीमारदारों की आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत होने लगी. सूचना मिलने के बाद डॉ. अल्ताफ हुसैन मौके पर पहुंचे और हालात बिगड़ता देख मरीजों को बाहर निकलवाना शुरू किया.

जैसे ही फॉर्मलीन गैस के रिसाव की खबर अन्य वार्डों के मरीजों तक गई तो उनके तीमारदारों में भी भगदड़ मच गई और वे सब अपने-अपने मरीजों को बाहर निकालने की गुहार लगाने लगे. बर्न वार्ड और हड्डी वार्ड के साथ ही ऊपर बच्चों का वार्ड भी था. यहां 40-50 मरीजों के भर्ती होने की बात सामने आ रही है. लोगों ने बताया कि गैस रिसाव के बाद चेहरे, गले और आंखों में जलन होने लगी. यदि कुछ और देर रोगियों को बाहर न निकाला जाता तो बड़ी घटना हो सकती थी.

Raebareli District Hospital
Raebareli District Hospital

इस मामले की जानकारी होने पर रायबरेली जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा, सीओ सिटी वंदना सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुरेंद्र कुमार चौबे और सीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे. काफी देर तक तलाश की जाती रही की लीकेज कहां से हो रहा है. फिलहाल, पुलिस टीम पड़ताल में जुटी हुई है.

Also Read: योगी सरकार खरीदेगी किसानों से धान, ऑनलाइन पंजीकरण है अनिवार्य

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More