रायबरेली: जिला अस्पताल में लीक हुई जहरीली गैस, भगदड़ में मरीजों को निकाला
यूपी के रायबरेली के बड़ा हादसा होते-होते रह गया. यहां के जिला अस्पताल में जहरीली गैस के लीक होने पर भगदड़ मच गई. मरीज, तीमारदार और पैरामेडिकल स्टाफ अपने बचाव के लिए भागता दिखाई दिया. वहीं, डॉक्टरों और कंपाउंडरों ने आनन-फानन में मरीजों को बाहर निकालकर किसी तरह से दूसरे वार्डों में शिफ्ट किया. घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे.
@dmraebareli @CMOUP_RC @CMOfficeUP रायबरेली- जिला अस्पताल में जहरीली गैस के रिसाव से जिला अस्पताल में भगदड़ , वार्डो में भर्ती मरीजों में मची भगदड़, मरीजो को बाहर निकाने का कार्य जारी। । फॉर्मलीन गैस के रिसाव से मरीजों के आंखों में जलन और सांस लेने में हो रही तकलीफ pic.twitter.com/pRx2v28Zeb
— Keshavanand Shukla (@KeshavanandShu1) October 14, 2022
दरअसल, शुक्रवार की दोपहर करीब 02:30 बजे जिला अस्पताल के हड्डी वार्ड व बर्न वार्ड के आसपास फॉर्मलीन गैस (दम घुटने वाली गैस) लीक होने लगी. इस दौरान मरीजों और तीमारदारों की आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत होने लगी. सूचना मिलने के बाद डॉ. अल्ताफ हुसैन मौके पर पहुंचे और हालात बिगड़ता देख मरीजों को बाहर निकलवाना शुरू किया.
रायबरेली – जिला अस्पताल में गैस के रिसाव से हड़कंप। जिला प्रशासन मौके पर। जिला अस्पताल के हड्डी वार्ड के पास से हुआ रिसाव। मरीजो को दूसरे वार्ड में किया गया शिफ्ट। @Uppolice @raebarelipolice pic.twitter.com/0YgJFjcPGZ
— Neeraj Srivastava (@NeerajSrivast) October 14, 2022
जैसे ही फॉर्मलीन गैस के रिसाव की खबर अन्य वार्डों के मरीजों तक गई तो उनके तीमारदारों में भी भगदड़ मच गई और वे सब अपने-अपने मरीजों को बाहर निकालने की गुहार लगाने लगे. बर्न वार्ड और हड्डी वार्ड के साथ ही ऊपर बच्चों का वार्ड भी था. यहां 40-50 मरीजों के भर्ती होने की बात सामने आ रही है. लोगों ने बताया कि गैस रिसाव के बाद चेहरे, गले और आंखों में जलन होने लगी. यदि कुछ और देर रोगियों को बाहर न निकाला जाता तो बड़ी घटना हो सकती थी.
इस मामले की जानकारी होने पर रायबरेली जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा, सीओ सिटी वंदना सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुरेंद्र कुमार चौबे और सीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे. काफी देर तक तलाश की जाती रही की लीकेज कहां से हो रहा है. फिलहाल, पुलिस टीम पड़ताल में जुटी हुई है.
Also Read: योगी सरकार खरीदेगी किसानों से धान, ऑनलाइन पंजीकरण है अनिवार्य