रायबरेली में जिला पंचायत अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हो रही है। इस दौरान यहां हिंसा का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि अविश्वास प्रस्ताव पर वोट करने जा रहे जिला पंचायत सदस्यों पर दबंगों ने फायरिंग की।
जानकारी के मुताबिक दबंगों ने सदर विधायक अदिति सिंह की गाड़ी का भी पीछा किया। इस दौरान अदिति सिंह की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में अदिति सिंह बाल-बाल बचीं।
इस हादसे में काफिले की दो और गाड़ियां भी पलट गईं। यह हादसा हरचंदपुर थाना क्षेत्र के मोदी स्कूल के पास हुआ। बता दें कि बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी दिनेश सिंह के भाई अवधेश सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।
मतदान रोकने की साजिश-
सोमवार को सपाइयों ने डीएम व एसपी को ज्ञापन देकर आरोप लगाया था कि जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव से बचने के लिए एमएलसी मतदान रोके जाने की कोशिश कर रहे हैं।
सपाइयों ने डीएम व एसपी से मांग की कि जिला पंचायत सदस्यों को मतदान में जाने से कतई ना रोका जाए। साथ ही मतदान प्रभावित न हो।
यह भी पढ़ें: विवेक तिवारी हत्याकांड : आ गई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ये है मौत की वजह
यह भी पढ़ें: अमनमणि की शिकायत करने पर योगी ने पीड़ित को लगाई फटकार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)