विकास कार्य करवाने पर क्षेत्रीय जनता ने जताया महापौर का आभार
लखनऊ की विकास सेवा समिति कश्मीरीबाग और पक्का बाग क्षेत्र में विकास कार्यों को करवाने के लिए लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया का स्वागत और सम्मान क्षेत्रीय जनता ने किया। स्थानीयों ने कहा कि मेयर ने जो कार्य किया इससे जनता काफी खुश है। जनता की हर शिकायतों का समय से निस्तारण करवाकर लोगों का दिल जीतती रही हैं।
स्थानीयों ने कहा कि इस मौके पर महापौर को पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं छतों से पुष्प वर्षा कर विकास कार्यों के लिए आभार प्रकट किया। वहीं, महापौर ने क्षेत्र में निर्मित तीन मार्गों का लोकार्पण भी किया। महापौर ने कहा कि जनता की हर समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराना ही उनका मकसद है। सफाई अभियान में जनता का सहायोग अपेक्षित है। पीएम मोदी के स्वच्छता मिशन को पूरा करने के लिए हम सभी को आगे आना होगा।
महापौर ने कहा कि नगर निगम से संबंधित कोई भी शिकायत हो तो अधिकारियों से संपर्क कर दूर करवा सकते हैं। यदि उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही तो सीधे उनके पास आकर अपनी बात रख सकते हैं। इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया संग स्थानीय पार्षद ताराचंद रावत, भारत रक्षा दल के संस्थापक श्रीनिवासन राय, संस्था के अध्यक्ष संदीप मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: मोदी 2.0 के 100 दिन, PM मोदी ने लिए कई ऐतिहासिक फैसले
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)