दिल्ली: नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर जामा मस्जिद से लेकर जामिया तक प्रदर्शन

0

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जामा मस्जिद से लेकर जामिया मिल्लिया इस्लामिया कैंपस तक जमकर प्रदर्शन हुआ. जुमे की नमाज के बाद यह प्रदर्शन भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर हुआ है. नूपुर ने पैगंबर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी की थी, जिसको लेकर अन्य मुस्लिम देशों में भी रोष का माहौल है. जामा मस्जिद के बाहर नूपुर शर्मा समेत अन्य लोगों की गिरफ्तारी की मांग उठी है. हालांकि, पुलिस बल मौके पर तैनात है और लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है.

एएनआई की माने तो दिल्ली पुलिस ने कहा ‘निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा और भाजपा से निष्कासित नेता नवीन कुमार जिंदल के बयानों के खिलाफ लोगों ने जामा मस्जिद पर विरोध प्रदर्शन किया. हमने वहां से लोगों को हटा दिया है और स्थिति अब नियंत्रण में है. वहीं, खबर है कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया कैंपस में भी विरोध प्रदर्शन हुआ है और नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल की गिरफ्तारी की मांग की गई.’

उधर, जामा मस्जिद के शाही इमाम ने कहा ‘हम नहीं जानते कि विरोध करने वाले कौन हैं, मुझे लगता है कि वे एआईएमआईएम के हैं या ओवैसी के लोग हैं. हमने स्पष्ट कर दिया कि अगर वे विरोध करना चाहते हैं, तो वे कर सकते हैं, लेकिन हम उनका समर्थन नहीं करेंगे. जुमे की नमाज के बाद न केवल दिल्ली के जामा मस्जिद बल्कि, सहारनपुर और लखनऊ में प्रदर्शन देखने को मिल रहा है.’

दरअसल, बीते दिनों नूपुर शर्मा ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मिले कथित शिवलिंग मसले पर एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित तौर पर विवादास्पाद टिप्पणी की थी. इस टिप्पणी के बाद न केवल उनकी आलोचना हुई, बल्कि भाजपा ने उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया. हालांकि, नूपुर शर्मा को इस टिप्पणी के बाद जान से मारने की धमकी भी मिली. इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने नफरत फैलाने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा समेत 31 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More